टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी स्टार्स के बेस्ट कपल में से एक हैं। ये दोनों की रोमांटिंक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन ही आती रहती हैं। आपको बता दें कि ये वही देबीना और गुरमीत हैं जिन्हें आपने राम-सीता की भूमिका में देखा था। लेकिन अब आप उनका ग्लैमरस अवतार भी देखिए। देखें तस्वीरें:- -
Imagine TV रील पर दोनों ने राम-सीता की भूमिका में पति-पत्नी का किरदार निभाया लेकिन ये दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आए। दोनों के बीच प्यार हुआ और गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
पिछले काफी लंबे समय से गुरमीत और देबीना गोवा में हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही देबीना की कुछ हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिसमें वे काफी हॉट लग रही हैं। -
जहां पर देबीना का ये अवतार आपको कहीं से भी यकीं नहीं दिलाएगा कि यही रामायण की सीता हैं।
-
देबीना की ब्लैक बिकनी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है।
-
सही मायने में देखा जाए तो बाकई एक्ट्रेस अपनी रील लाइफ से काफी अलग होते है। इमेजिन टीवी की सीता का आपने ये रूप कल्पना में भी नहीं सोचा होगा।
-
खैर जो भी है लेकिन ये रील पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी उतना ही सीरियस है जितना की टीवी पर। ये अच्छी बात है।