-
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जब लंबे अरसे तक छोटे पर्दे पर काम करने के बाद बड़े पर्दे पर आए तो लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। हालांकि उन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी कामयाबी मिली नीरज पांडे निर्देशित फिल्म एम.एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी से। इस फिल्म ने रातों-रात सुशांत को सुपरस्टार बना दिया। हालांकि सभी टीवी स्टार्स की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही कि उन्हें बड़े पर्दे पर भी छोटे पर्दे जितना ही प्यार मिला हो। तो आइए बात करते हैं उन टीवी स्टार्स के बारे में जिन्होंने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छलांग तो लगाई लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
-
अमर उपाध्यायः अमर छोटे पर्दे का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्हें बड़ी पहचान मिली थी डेली सोप क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से। अमर ने शो में मिहिर का किरदार निभाया था और इसने उन्हें एक बड़ी पहचान दिलाई।

राजीव खंडेलवालः राजीव ने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया और टेलीफिल्म क्या हादसा क्या हकीकत से उन्हें पहला ब्रेक मिला। टीवी शो कहीं तो होगा से उन्हें बड़ी कामयाबी मिली। इसके अलावा उन्होंने सीआईडी और लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे शो में भी काम किया। हालांकि जब वह बड़े पर्दे की ओर मुड़े तो जनता ने उन्हें रिजेक्ट करार दे दिया। -
आमना शरीफः मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली आमना कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं। उन्होंने कहीं तो होगा टीवी शो में राजीव खंडेलवाल के साथ शुरुआत की। उन्होंने बड़े पर्दे पर आफताब शिवदेसानी के अपोजिट डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कुछ अन्य फिल्मों के लिए भी ट्राई किया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
-
एजाज खानः म्यूजिक वीडियो लीना ओ लीना, कुछ तो कहो और नच्चांगे सारी रात में नजर आए एजाज खान कुसुम और कहीं तो होगा में काम कर चुके थे, जो कि हिट साबित हुए। उन्होंने मैंने दिल तुझको दिया, जमीन, जस्ट मैरिड और जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन ये फिल्में कुछ खास खेल नहीं दिखा सकीं। इसके बाद उन्होंने वापस छोटे पर्दे का रुख कर लिया।
-
अनीता हंसनंदानीः कभी सौतन कभी सहेली, काव्यांजलि और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं अनीता ने जब थ्रिलर मूवी कुछ तो है से डेब्यू किया तो यह फिल्म औंधे मुंह गिरी। इसके बाद उन्होंने रागिनी एमएमएस 2 और ये दिन जैसी फिल्मों में काम किया तो वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुईं।