-
'ससुराल सिमर का', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे हिट टीवी सीरियल्स में काम कर चुके मशहूर एक्टर आशीष रॉय इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह पिछले करीब एक साल से बीमार हैं औऱ आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। 54 वर्षीय आशीष रॉय अपने हालातों से इतने तंग आ चुके हैं कि भगवान से मौत की गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आशीष ने लिखा है कि भगवान उठा ले मुझे।
बता दें कि एक्टर आशीष रॉय गोरेगांव के एसआरवी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पिछले साल उन्हें पैरालिसिस अटैक आया था। हालांकि उसके बाद वह ठीक हो गए लेकिन कहीं काम नहीं मिला। कुछ समय बाद वह फिर से बीमार हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी किडनियों में पानी घुस चुका है। -
आर्थिक तंगी झेल रहे एक्टर ने मीडिया से कहा था- मैं पैरालिसिस स्ट्रोक के बाद ठीक हो गया था लेकिन मुझे काम नहीं मिला। मैं फ़िलहाल अपनी बचत पर अपनी जिंदगी गुजर-बसर कर रहा हूं लेकिन वो भी खत्म होने वाली है। मैं अपनी बहन के पास कोलकाता में शिफ्ट हो जाऊंगा लेकिन इंडस्ट्री में से किसी को मुझे काम देना पड़ेगा वरना आप जानते हैं कि क्या होगा।
-
आशीष रॉय ने ये भी बताया कि, 'मेरी हालत ठीक नहीं है। मेरी किडनियां काम नहीं कर रही हैं और मेरे शरीर में 9 लीटर पानी जमा हो गया है जिसे जल्द से जल्द बाहर निकालना बेहद जरुरी है। डॉक्टरों ने दवाई दी है। साथ ही 4 लीटर पानी निकाल दिया है लेकिन 5 लीटर पानी अभी भी बचा हुआ है। देखते हैं क्या होता है।'
-
आशीष ने अपने अकेलेपन पर कहा कि, 'मैं अकेला हूं और मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। मैंने शादी भी नहीं की है। अकेले बहुत परेशानी होती हैं। जिंदगी आसान नहीं है।'
-
आशीष एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज भी दी है।