-
बॉलीवुड में कई बार हम ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी उन किरदारों को भूल जाती है जिसने बहुत ही कम समय और कम उम्र में अपनी पहचान बनाई है। हिंदी सिनेमा ऐसे में ऐसे कई चेहरे हैं जो अब गुमनाम से हैं। लेकिन हर किसी के फिल्मों से दूर रहने की एक वजह होती है, लिहाजा आज हम आपको एक और ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं जो लाइमलाइट से दूर हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अमृता प्रकाश के बारे में।
-
अमृता अब 30 की हो चुकी हैं और बेहद ग्लैमरस लगमे लगी हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनमें काफी बदलाव आया है।
-
अमृता प्रकाश कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र से की थी। उन्होंने केरल के किसी लोकल ब्रांड की विज्ञापन में नजर आईं।
इसके बाद अमृता प्रकाश ने 'पेप्सी, 'सनसिल्क, 'डाबर', 'रसना' सहित देश के कई बड़े ब्रांड्स के लिए 50 से ज्यादा कर्मिशियल विज्ञापन किए हैं। -
अमृता ने टीवी के 'फॉक्स किड्स' शो के अलावा कई काटूर्न बेस्ड टीवी शोज में एंकर के तौर पर भी काम किया। इसके अलावा सावधान इंडिया, ये है आशिकी, सीआईडी, गुमराहत जैसे करीब 26 टीवी शो में कामकिया है।
कुछ दिन का ब्रेक लेकर अमृता ने तुम बिन से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, जिसमें वे अभिनेता राकेश वापस की बहन बनी थीं। फिल्म में प्रियांशु चटर्जी भी हैं। फिल्म में उनके सपोर्टिंग रोल को काफी सराहा गया। इस फिल्म के बाद वे हिंदी सिनेमा स्वीटहार्ट गर्ल बन चुकी थीं। इसके बाद वे 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'विवाह' में छोटी के किरदार में नजर आईं। इस फिल्म में उन्हें काली लड़की के रूप में नजर आईं। अमृता प्रकाश ने फिल्म 'तुम बिन' और 'विवाह' के अलावा फिल्म 'कोई मेरे दिल में है', 'एक विवाह ऐसा भी', 'वी ऑर फैमिली', 'ना जाने कबसे' में भी अभिनय किया। हिन्दी फिल्मों के अलावा अमृता ने मल्यालम फिल्मों में भी हाथ आजमाया। अमृता का लास्ट शो जी जिंग का प्यार तूने क्या किया में था। -
इसके बाद अमृता ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। अमृता ने मंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली है।
-
अमृता जयपुर से ताल्लुख रखती हैं।