-
TS EAMCET Exam Hall Ticket 2017: तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हाईयर एजुकेशन हर साल इंजीनियरिंग एंड एग्रीकल्चर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करता है और इस बार भी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। काइंसिल ने इस परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
-
TS EAMCET Exam Hall Ticket 2017: परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षार्थी का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा केंद्र का पता आदि जानकारी लिखी होगी, जिसके आधार पर ही उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
-
TS EAMCET Exam Hall Ticket 2017: ईएएमसीईटी परीक्षा का आयोजन 12 मई को किया जाना है, जिसमें एमबीबीएस और बीडीएस के अलावा अन्य कोर्स के लिए कॉलेज में दाखिला लिया जाता है। वहीं मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसका आयोजन 7 मई को होना है।
-
TS EAMCET Exam Hall Ticket 2017: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद होमपेज पर TS EAMCET 2017 hall tickets से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
TS EAMCET Exam Hall Ticket 2017: 12 मई को परीक्षा के आयोजन के बाद 13 मई को परीक्षा की आंसर की जारी कर दी जाएगी और 18 मई तक उम्मीदवार आंसर की में किसी सवाल को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। वहीं 22 मई को परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।
-
TS EAMCET Exam Hall Ticket 2017: बता दें कि पिछले हफ्ते तेलंगाना ईएएमसीईटी परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें करीब ढाई लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पिछले साल यह पेपर तीन बार करवाया गया था, क्योंकि परीक्षा का पेपर दो बार लीक हो गया था।