-

TS EAMCET Result 2016: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद की ओर से आयोजित टीएस ईएएमसीईटी 3 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। हाल ही में परीक्षा की आंसर की जारी करने के बाद बोर्ड ने नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार टीएस ईएएमसीईटी की वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं।
-
TS EAMCET Result 2016: बोर्ड ने टीएस ईएएमसीईटी परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर 2016 को करवाया था जिसमें करीब 56 हजार लोगों को भाग लेना था। यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा का आयोजन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 12 शहरों में 96 सेंटर पर आयोजित की गई।
-
TS EAMCET Result 2016: इस परीक्षा में उन्हीं लोगों ने भाग लिया था जिन्होंने टीएस ईएएमसीईटी- 2 के लिए आवेदन किया था। बता दें कि टीएस ईएएमसीईटी 3 का आयोजन टीएस ईएएमसीईटी 2 की जगह पर हुआ है।
-
TS EAMCET Result 2016: इससे पहले 9 जुलाई को टीएस ईएएमसीईटी 2 का आयोजन किया था और 14 जुलाई को इसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए थे। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा का आयोजन फिर से किया गया।
-
TS EAMCET Result 2016: बताया जा रहा है कि करीब 200 विद्यार्थी और उनके अभिवावक इस पूरे मामले में शामिल थे। बता दें कि टीएस ईएएमसीईटी तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हाईअर एजुकेशन के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है।
-
TS EAMCET Result 2016: कैसे चैक करें रिजल्ट- अपना रिजल्ट चैक करने के लिए सबसे पहले TSEAMCET की वेबसाइट पर लॉग-ऑन करें और उसके बाद TS EAMCET 3 2016 Results लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें। उसके बाद जानकारी सब्मिट कर दें जिससे कि आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।