-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात काफी खास दिखाई दी। दोनों ही नेता बेहद गर्मजोशी के साथ एक दूसरे के साथ मिलते नजर आए। (PTI)
इस दौरान दोनों नेताओं ने एक- दूसरे की जमकर तारीफ की, एक दूसरे के नेतृत्व की सराहना की और कई बार एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों ने एक दूसरे को एक बार नहीं बल्कि पूरे तीन बार गले से लगाया। (PTI) प्रेसीडेंट हाउस में मुलाकात के दौरान ट्रंप और मोदी ने दोनों देशों के बीच निकट संबंध को रेखांकित किया और ट्रंप ने भारत को एक सच्चा मित्र बताया। (PTI) ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती साझा मूल्यों जिसमें लोकतंत्र के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता शामिल है पर आधारित है। (PTI) ट्रंप ने पीएम मोदी को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन की सैर कराई। जहां पर उन्होंने एक दूसरे के साथ काफी बातें की। मोदी के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पहली बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, अपने चुनाव अभियान के दौरान मैंने कहा था कि मैं अगर चुना गया तो व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा मित्र होगा और वास्तव में वही हुआ। (PTI) ट्रंप ने पीएम मोदी को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन की सैर कराई। जहां पर उन्होंने एक दूसरे के साथ काफी बातें की। मोदी के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पहली बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, अपने चुनाव अभियान के दौरान मैंने कहा था कि मैं अगर चुना गया तो व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा मित्र होगा और वास्तव में वही हुआ। (PTI) ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मैं आपको और भारतीय लोगों को जो आपके साथ हैं, को सलाम कर काफी अच्छा मेहसूस कर रहा हूं। ट्रंप के स्वागत से अभिभूत मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देने की ट्रंप की मजबूत संबंध तहेदिल से सराहना करते हैं। (PTI) -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद जारी साझा वक्तव्य में दोनों देशों ने इस्लामाबाद से कहा कि वह ‘‘26…11 मुंबई आतंकी हमले, पठानकोट हमले और पाकिस्तान आधारित आतंकी समूहों द्वारा जिन आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है, उनके दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाए।’’
मोदी ने कहा कि वह भारत अमेरिका संबंध के निर्माण में ट्रंप के महान नेतृत्व के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास रखें कि दोनों देशों की विकास, वृद्धि और समृद्धि की यह जो साझा यात्रा है, मैं उसमें सतत तथा दृढ़ साझेदार रहूंगा। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ बेहद सकारात्मक बतचीत का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा, हमारी साझेदारी का भविष्य इतना उज्ज्वल कभी नहीं दिखा। भारत और अमेरिका हमेशा मित्रता और आदर के बंधन में बंधे रहेंगे। (PTI) उन्होंने कहा, हमारी साझेदारी का भविष्य इतना उज्ज्वल कभी नहीं दिखा। भारत और अमेरिका हमेशा मित्रता और आदर के बंधन में बंधे रहेंगे। (PTI) ट्रंप का भाषण समाप्त होने के बाद मोदी ट्रंप की ओर बढ़े और उन्हें गले लगा लिया। इसी तरह मोदी का भाषण समाप्त होने के बाद फिर से दोनों नेता गले मिले। मोदी के अपने होटल रवाना होने के वक्त व्हाइट हाउस पोर्टिेको में दोनों नेता मुस्कराते हुए दोबारा गले मिले। (PTI) -
इस दौरान पीएम मोदी की खास मेहमानवाजी हुई। पीएम मोदी के लिए स्पेशन डिनर अरेंज किया गया। (PTI)
-
मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी को तहे दिल से शुक्रिया कहा और फोटो खिचवाया।
-
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी को भी भारत आने के लिए इनवाइट किया। ट्रंप और उनकी पत्नी मोदी को उनकी कार तक छोड़ने गए और सिपाही से सलामी दिलवाई। (PTI)
-
पीएम मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया को भारत का खास उपहार भी दिया। (PTI)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर रात अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात बेहद रोचक रही। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने की इच्छा जताई। इस दौरान मिलेनिया और ट्रंप ने नरेंद्र मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। ये तस्वीरें तो आप सभी ने बखूबी देख लीं हैं, लेकिन यहां हम आपको मोदी द्वारा ट्रंप और उनके परिवार को दिए गए खास उपहारों के बारे में बता रहे हैं। आगे की स्लाइड में देखें पीएम मोदी ने क्या दिया ट्रंप फैमिली को गिफ्ट। -
रोज गार्डन की सैर करते मोदी मोदी।