-
सालों तक अपनी पहचान छुपाती रहीं इनेस राउ एक ऐसी मॉडल हैं जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो। मॉडलिंग की दुनिया से टीवी की दुनिया में कदम रख रही इस ट्रांसजेंडर की जिंदगी पर डॉक्यूमेंट्री बन रही है। इनेस कई सालों तक अपने ट्रांसजेंडर होने का राज छुपाती रही लेकिन अब वह डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से अपने और अपने जैसे कई ट्रांसजेंडरो की जिंदगी का सच सामने लाने जा रही हैं। (Photo: Instagram)
-
ट्रांसजेंडर मॉडल इनेस राउ अब एक बिलकुल नए अंदाज में सभी के सामने आ रही हैं। (Photo: Instagram)
-
वॉग डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यूं में उन्होंने बताया कि वह अब एक फ्रैंच टीवी चैनल TF1 के न्यूज प्रोग्राम Sept á Huit डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगी। (Photo: Instagram)
-
मॉडलिंग की दुनिया के बाद टीवी की दुनिया में कदम रख रहीं इनेस ने बताया कि उन्होंने 18 से 24 साल की उम्र तक वह एक महिला की तरह रहीं और उन्होंने अपने लड़का होने की पहचान को दुनिया से छुपाए रखा। (Photo: Instagram)
-
ट्रांसजेंडर मॉडल इनेस राउ चाहती हैं कि एक दिन वह H&M और Zara जैसे ब्रांड्स के लिए ब्यूटी कैंपेन करें। (Photo: Instagram)
-
इनेस कहती है कि अब तक उन्होंने अपनी पहचान छुपाए रखी लेकिन अब वह इस मुद्दे पर खुल कर बात करती हैं। वह कहती हैं कि फ्रांस में ट्रांसजेंडर होने को उतना सामान्य तौर पर नहीं देखा जाता जैसे अमेरिका में देखा जाता है। (Photo: Instagram)
-
इनेस राउ ने कहा, "हम सभी इंसान हैं, उन्होंने (डॉक्यूमेंट्री निर्माताओं) मेरे जीवन के एक दिन को बहुत सच्चाई के साथ दिखाया है।" लोग डॉक्यूमेंट्री में मुझे न्यूयॉर्क में मीटिंग करते हुए, कास्टिंग करते हुए, शूटिंग करते हुए और मेरे ब्वायफ्रेंड के बारे में बात करते हुए देखेंगे। (Photo: Instagram)
-
इनेस राउ ने वॉग डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि मैं बस यह दिखाना चाहती हूं कि ट्रांसजेंडर लोग, चाहे वे जो भी हों, लेकिन वे भी सामान्य लोग हैं। मैं लोगों की धारणाएं बदलना चाहती हूं। ट्रांसजेंडरों की मदद करने का बस यही एक तरीका है। (Photo: Instagram)
-
इनेस राउ ने बताया कि वह आशा करती हैं कि उनकी आने वाली डॉक्यूमेंट्री सभी को चौंका कर रख देगी और लोगों को इस बात का अहसास होगा कि वह दुनिया के बाकी लोगों की ही तरह हैं। (Photo: Instagram)
-
मॉडल इनेस राउ कहती हैं कि लोग आखिर में यही कहते हैं कि फैशन सिर्फ फैशन तक ही है। जबकि यदि आप इस बारे में गंभीरता से सोचेंगे तो पता चलेगा कि फैशन ही ट्रेंड बनाता है। लोग इसके बारे में बातें करते हैं। (Photo: Instagram)