
IBPS PO Exam Admit Card 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) VII 2017 के प्रीलिम एग्जाम ट्रेनिंग के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 29 सितंबर, 2017 तक ही उपलब्ध रहेंगे। आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS PO Exam Admit Card 2017: सबसे पहले वेबसाइट ibps.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको कॉल लेटर का नोटिफिकेशन नजर आएगा। उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर एक नया वेब पेज खुलेगा। जिन्होंने प्रीलिम एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वह अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स डालकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS PO Exam Admit Card 2017: वहीं एडमिड कार्ड डाउनलोड करने का एक दूसरा तरीका भी है। इसके लिए पहले होम पेज पर जाएं। वहां पर लेफ्ट साइड में एक कॉलम में आपको CWE PO/MT का लिखा हुआ नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिस पर अलग-अलग लिंक्स होंगे। उन लिंक्स में से आपने जिसके लिए आवेदन किया है उसे सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक होगा। IBPS PO Exam Admit Card 2017: उस लिंक पर क्लिक कर, रजिस्ट्रेशन डीटेल्स और जन्मतिथी भरकर आप अपना कॉल लेटर हासिल कर सकते हैं। ध्यान रहे कॉल लेटर्स उनके लिए जरूरी हैं जो ट्रेनिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं। वहीं उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए किस सेंटर पर जाना होगा इसकी जानकारी भी कॉल लेटर पर दर्ज होगी। IBPS PO Exam Admit Card 2017: बता दें IBPS ने PO/MT पद के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के तहत लिखित परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए थे। प्रीलिम एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन 23 सितंबर, 2017 से 29, सितंबर 2017 तक चलेगा। वहीं उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन का प्रिंटआउट 20 सितंबर, 2017 तक हासिल कर सकते हैं। इसलिए हमारी सलाह होगी कि आप देर न करें।