बड़ा आदमी बनने का सपना देखने वाले जहां कुछ लोग कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को उड़ान देते हैं तो कुछ शॉर्टकट का रास्ता अपनाकर पैसा कमाते हैं। बता दें कि दुनिया में ऐसे लोग भी बड़ी संख्या में हैं, जो ईमानदारी से सफलता का ऐसा मुकाम हासिल करते हैं जो आगे जाकर दूसरों को अपने जैसा बना सकें तो वहीं दूसरी ओर कुछ वे लोग हैं गैरकानूनी तरीके के काम करते अमीर बन जाते हैं। इस लिस्ट में वो लोग शुमार होते हैं जो स्मगलिंग और फिरौती जैसे सभी तरह के गैरकानूनी कामों के जरिए अरबों- खरबों की संपत्ति के मालिक बने हैं। तमाम मुश्किलों के जरिए नंबर 2 की कमाई करने वाले इन अमीरों की लाइफ काफी मुश्किलों भरी भी रहती है लेकिन पैसे के दम वे सारे एशो-आराम का मजा लेते हैं। यहां हम आपको दुनिया के उन अमीरों के बारे में बता रहे हैं जिने मास्टर माइंड डॉन कहा जाता है। -
दुनिया में सबसे अमीर अपराधियों की लिस्ट में कोलंबिया का ड्रग तस्कर पैब्लो एस्कोबार का नाम टॉप पर है। इस डॉन के पास करीब 30 अरब डॉलर की संपत्ति था। स्मलिंग और ड्रग तस्करी के जरिए अमीर बनने वाला डॉन पैब्लो एस्कोबार फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका था।
सेकेंड नंबर है मैक्सिको का जाना-माना डॉन अमाडो कैरिलो फेंट्स। अमाडो ने मर्डर और ड्रग्स तस्करी के जरिए खूब अनाप-शनाप पैसा कमाया और अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गया। यह डॉन करीब 25 अरब डॉलर का मालिक था। अमाडो ने कोलंबिया के ड्रग्स तस्करों की मदद कर जमकर पैसा कमाया। डॉन के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत का डॉन दाउद इब्राहीम है, जो कि इन दिनों पाकिस्तान में छुपकर बैठा है। दाउद का इनकम ऑफ सोर्स मर्डर, तस्करी और फिरौती लेना है। इन्हीं सब कामों के जरिए दाउद ने भी अरबों रुपयों की कमाई की है। दाउद के पास करीब 6.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। दाउद पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है। -
कोलंबिया के ओशोआ ब्रदर्स ने कोकीन की तस्करी कर खूब पैसा कमाया। यह तीन भाई हैं और तीनों का बिजनेस तस्करी करना है। ये तीनों भाई करीब 6 अरब डॉलर यानी 39 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
म्यांमार के खुन सा का नाम भी खतरनाक अपराधियों की लिस्ट में शुमार हैं। अफीम और हथियारों की तस्करी कर खुन सा 5 अरब डॉलर की संपत्ति का मालिक बन गया था। बताया जाता है कि खुन सा ने करीब 2000 लोगों की एक आर्मी भी बना रखी थी। 2007 में इस अपराधी की रंगून में मौत हो गई थी। -
जेल में बंद कोलंबिया का कार्लोस ल्हेडेर भी गैरकानूनी कार्यों के जरिए अरबों की संपत्ति का मालिक बना। कार्लोस के पास करीब 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। ड्रग्स तस्करी के बिजनेसमैन कार्लोस पर एक फिल्म भी बन चुकी है। इसका ड्रग्स का व्यापार जर्मनी में भी फैला हुआ है। तीन बच्चों का पिता कार्लोस अमेरिकी जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है, जो किडनैपिंग, मर्डर और ड्रग्स तस्करी के आरोपों से लिप्त है।
-
इस लिस्ट में एक लेडी डॉन का नाम भी शामिल है। कोलंबिया की ग्रिसेल्डा ब्लैंको करीब 2 अरब डॉलर की मालिक थी। इनका व्यवसाय हत्या और कोकीन तस्करी से संबंधित था। इन्हें कोकीन की गॉड मदर भी माना जाता है। हालांकि अब ग्रिसेल्डा इस दुनिया में नहीं है।
