
बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में जबरदस्त शोहरत और कामयाबी हासिल करने वाले रिच पियाना की 25 अगस्त 2017 को मौत हो गई थी। पियाना की मौत की वजह को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रहीं। माना जा रहा है कि स्टेरॉइड्स और ड्रग्स का ज्यादा इस्तेमाल ही उनकी मौक का कारण हो सकता है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इशारा हार्ट की बीमारी और लिवर के साइज का बढ़ना बताया गया है। लेकिन इसी बीच पियाना द्वारा स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। (Photo Source: Social Media) 
45 साल के पियाना के घर पर कथित तौर पर एक पाउडर पदार्थ पाया गया है। डेथ रिपोर्ट के मुताबिक, यह पाउडर पियाना का प्री-वर्कआउट पाउडर था जिसे वह कथित तौर पर नाक से सूंघकर लिया करते थे। बताया जा रहा है कि यह पाउडर उनका प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट था। अमूमन सभी बॉडी बिल्डर्स प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स लेते हैं ताकि उन्हें ज्यादा एनर्जी मिल सके। एक वेबसाइट drugabuse.gov के मुताबिक स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल से कई साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बना रहता है। इनमें स्किन प्रॉब्लम्स, पुरुषों में ब्रेस्ट का बढ़ना, हार्ट अटैक और लिवर कैंसर जैसी बीमारियां हैं। (Photo Source: Social Media) 
वेबसाइट http://www.sportbible.com की खबर के मुताबिक, अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि पियाना की बीमारी का कारण क्या था। हालांकि जांच में पियाना के फ्लोरिडा अपार्टमेंट से स्टेरॉइड्स की 20 बोतलें भी बरामद हुईं है। बता दें पियाना ने स्टेरॉइड्स इस्तेमाल करने की बात को कभी भी छिपाया नहीं था। (Photo Source: Social Media) 
एक वीडियो में उन्होंने स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल को जरूरी बताया था और कहा था कि इसके बिना बॉडी बिल्डिंग करना मुश्किल है। पियाना ने कहा था, "अगर आप एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बनना चाहते हैं तो आपका इनका इस्तेमाल करना होगा। आपके पास कोई और विकल्प है ही नहीं।" पियाना एक दिन में पूरे 9 मील्स खाते थे और इसके अलावा कई प्रोटीन शेक्स का भी सेवन करते थे। पियाना दुनिया के सबसे कामयाब बॉडी बिल्डर्स में शुमार थे। उनका घर किसी महल से कम नहीं था और वह महंगी गाड़ियों के शौकीन थे। (Photo Source: Social Media) 
बता दें पियाना की मृत्यु के बाद पूरे बॉडीबिल्डिंग जगत में शोक का माहौल बन गया था। कई एथलीट्स ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक प्रकट किया था। (Photo Source: Social Media) -
(Photo Source: Social Media)
-
(Photo Source: Social Media)
-
(Photo Source: Social Media)
-
(Photo Source: Social Media)
-
(Photo Source: Social Media)