-
विदेश में पढ़ाई करना हर स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन वहां रहना और खर्चों को मैनेज करना आसान नहीं होता। ट्यूशन फीस, रूम रेंट, खाना, ट्रांसपोर्ट और बाकी जरूरतों के बीच कई बार स्टूडेंट्स को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अगर शुरू से ही स्मार्ट तरीके से पैसों का उपयोग किया जाए, तो इन मुश्किलों से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं विदेश में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए 9 जरूरी मनी मैनेजमेंट टिप्स। (Photo Source: Pexels)
-
बजट बनाएं और उस पर टिके रहें
सबसे पहले अपने खर्चों का एक बजट तैयार करें। इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल/रेंट, खाना, ट्रांसपोर्ट, किताबें और एंटरटेनमेंट सभी चीज़ों को शामिल करें। हर महीने यह ध्यान रखें कि आपकी आय और खर्च का संतुलन बिगड़े नहीं। जरूरत और प्राथमिकता के हिसाब से खर्च करें। (Photo Source: Pexels) -
लोकल बैंक अकाउंट खोलें
विदेश में पढ़ाई के दौरान अपने देश के कार्ड से बार-बार भुगतान करने पर आपको करेंसी कन्वर्जन चार्ज देना पड़ता है। इससे बचने के लिए वहां का लोकल बैंक अकाउंट खोलें। इससे ट्रांजैक्शन आसान और सस्ता होगा। (Photo Source: Pexels) -
स्टूडेंट डिस्काउंट का फायदा उठाएं
इंटरनेशनल स्टूडेंट आईडेंटिटी कार्ड (ISIC) से आप म्यूजियम, ट्रांसपोर्ट, सिनेमा और शॉपिंग पर स्टूडेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसका पूरा लाभ उठाएं। ये लंबे समय तक आपके काफी पैसे बचा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
घर का खाना बनाएं
बाहर बार-बार खाना न केवल महंगा होता है, बल्कि सेहत के लिए भी अच्छा नहीं। कोशिश करें कि ज्यादातर खाना घर पर ही बनाएं। इससे पैसों की बचत भी होगी और हेल्दी डाइट भी मिलेगी। (Photo Source: Pexels) -
पब्लिक ट्रांसपोर्ट और साइकिल का इस्तेमाल करें
कैब या निजी वाहन पर ज्यादा खर्च करने से बचें। विदेशों में बस, ट्रेन और मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सस्ते और सुविधाजनक होते हैं। इसके अलावा, छोटी दूरी के लिए साइकिल चलाना भी एक किफायती और हेल्दी ऑप्शन है। यह जेब के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर है। (Photo Source: Pexels) -
किफायती आवास चुनें
अगर हॉस्टल या कैम्पस डॉर्मिटरी में जगह मिले तो यह सबसे बेहतर है। अन्यथा, दोस्तों या दूसरे स्टूडेंट्स के साथ अपार्टमेंट शेयर करें। इससे किराया और बिल का बोझ कम हो जाएगा। (Photo Source: Pexels) -
फ्री एंटरटेनमेंट ऑप्शन खोजें
विदेश में हर वीकेंड या सीजन में कई तरह की फ्री एक्टिविटीज, वॉकिंग टूर और पब्लिक इवेंट्स होते हैं। इनका फायदा उठाकर आप बिना ज्यादा खर्च किए एंजॉय कर सकते हैं। महंगे क्लब्स या सिनेमाघरों से बचें। (Photo Source: Pexels) -
इमरजेंसी फंड बनाएं
किसी भी आकस्मिक परिस्थिति जैसे अचानक मेडिकल इमरजेंसी, एक्सीडेंट, जरूरी ट्रैवल, एक्स्ट्रा फीस या किसी भी अप्रत्याशित खर्च के लिए इमरजेंसी फंड बनाना जरूरी है। इसके लिए हर महीने थोड़ी-थोड़ी सेविंग करें। (Photo Source: Pexels) -
पार्ट-टाइम जॉब करें
अगर आपके स्टूडेंट वीज़ा में अनुमति हो, तो पार्ट-टाइम जॉब करें। विदेश में पढ़ाई के दौरान पार्ट-टाइम जॉब न सिर्फ आपके खर्चों में मदद करेगी बल्कि वहां का एक्सपीरियंस भी दिलाएगी। साथ ही, आपको नई स्किल्स सीखने का मौका भी मिलेगा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: बच्चों का भविष्य करना है सुरक्षित तो अभी दिखाएं ये 8 एनिमेटेड फिल्में, मनोरंजन के साथ मिलेगा जिंदगी का सबक)
