-
भारत में चिड़ियाघर न केवल जंगली जानवरों को देखने का एक बेहतरीन तरीका हैं, बल्कि ये जगहें प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यहां कुछ ऐसे प्रसिद्ध चिड़ियाघरों की लिस्ट है, जो न केवल अपनी विविधता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए अद्वितीय अनुभव भी प्रदान करते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन, पश्चिम बंगाल
कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन, जो भारत के सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक है, यहां आपको विशाल हाथी, राइनो, बाघ और बड़ी कछुए जैसी प्रजातियां देखने को मिलती हैं। (Photo Source: West Bengal Zoo Authority) -
बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क, कर्नाटक
यह पार्क केवल एक चिड़ियाघर नहीं है, बल्कि यहां सफारी और बटरफ्लाई पार्क भी है। यहां पर्यटक शेर, बाघ, भालू, और विदेशी सरीसृपों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं। (Photo Source: Bannerughatta Biological Park) -
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय, इंदौर
इंदौर में स्थित इस संग्रहालय में सफेद बाघों और विदेशी पक्षियों की विशेष प्रजातियां देखने को मिलती हैं। यह चिड़ियाघर वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अद्भुत स्थल है। (Photo Source: ANI) -
मैसूर जू, कर्नाटका
मैसूर जू भारत के सबसे पुराने और सबसे अच्छी तरह से रखे गए चिड़ियाघरों में से एक है। यहां आपको जिब्राफ, शेर, हाथी और ज़ेब्रास जैसे विविध प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं। इसकी हरी-भरी और सुरम्य वातावरण के कारण यह पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। (Photo Source: Sri Chamarajendra Zoological Gardens, Mysore Karnataka/Facebook) -
नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, ओडिशा
नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क ओडिशा में स्थित है और यहाँ की विशेषता है इसका सफेद बाघ सफारी। यह चिड़ियाघर न केवल जानवरों का घर है, बल्कि यहाँ एक विशेष प्रजाति के सरीसृपों के लिए भी एक पार्क है। यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। (Photo Source: nandankanan.org) -
नेशनल जूलॉजिकल पार्क, दिल्ली
दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क, जिसे दिल्ली चिड़ियाघर भी कहा जाता है, 1000 से अधिक जानवरों का घर है। यहां पर 130 से ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें भारतीय और विदेशी दोनों प्रकार के वन्यजीव शामिल हैं। यह चिड़ियाघर दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक है। (Photo Source: National Zoological Park) -
नेहरू जूलॉजिकल पार्क, तेलंगाना
हैदराबाद में स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में बंगाल टाइगर, पैंथर और नॉकटर्नल एनिमल हाउस जैसी अनेक आकर्षक प्रजातियाँ पाई जाती हैं। यहां का ‘सांपों का घर’ भी बहुत प्रसिद्ध है। (Photo Source: nzptsfd.telangana.gov.in) -
राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क, पुणे
पुणे में स्थित यह जूलॉजिकल पार्क विशेष रूप से सांपों के पार्क के लिए जाना जाता है। यहां के स्लोथ बियर, हिरण, और अन्य जंगली जानवरों को देखने का अवसर मिलता है। (Photo Source: Rajiv Gandhi Zoological Park & Wildlife Research Centre/Facebook) -
सक्करबाग जूलॉजिकल गार्डन, गुजरात
यह चिड़ियाघर एशियाटिक शेरों की प्रजनन परियोजना के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक तेंदुए, नलहर, कंगारू और विभिन्न पक्षियों की प्रजातियां देख सकते हैं। (Photo Source: Gir National Park) -
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क, जमशेदपुर
जमशेदपुर का यह जूलॉजिकल पार्क एक शांतिपूर्ण स्थल है जहां आप बाघों, हाथियों और प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं। यहां का वातावरण बहुत ही सुकून देने वाला है। (Photo Source: Indiano Travel)
(यह भी पढ़ें: बोरिंग वीकेंड को बनाएं मजेदार, OTT पर मौजूद ये रोमांटिक कॉमेडी क्लासिक्स करें देखना शुरू, मिलेगा लव और लाफ्टर का डबल डोज)
