
WWE रेसलिंग की दीवानगी दुनियाभर में है। इस खेल को करोड़ो लोग पसंद करते हैं और इसके खिलाड़ियों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कोई न कोई WWE रेसलर आपका भी फेवरेट रहा होगा। लेकिन आप अपने फेवरेट रेसलर्स के बारे में कितना जानते हैं? अगर हम आपको बताएं कि ऐसे कई रेस्लर्स हैं जो एडल्ट मूवीज में काम कर चुके हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा? जाहिर सी बात है आप हैरान होंगे। लेकिन हैरान मत होइये क्योंकि ये बात सच है। आज हम आपको WWE रेसलर्स के एडल्ट मूवीज कनेक्शन के बारे में बताएंगे। वहीं न सिर्फ WWE बल्कि XPW, ECW, TNA और WCW समेत कई फेडरेशन्स के उन रेसलर्स के बारे में भी बताएंगे जो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री या सेक्स स्कैनडल के विवादों से घिरे रहें। 
Chyna- चायना WWE की नामी और मशहूर रेसलर्स में से एक रही हैं। लेकिन वह एक एडल्ट मूवीज में भी काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने '1 Night in China' एडल्ट मूवी, जिसे सेक्स टेप भी कहा जाता है, में काम किया था। इसके अलावा वह और भी कई एडल्ट फिल्मों में नजर आई थीं। (Photo Source: WWE) 
Mickie James- रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने से पहले मिकी जेम्स एक पॉर्न स्टार थीं। वह कई मैग्जीन्स और वेबसाइट्स के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकी हैं। 2005 में WWE में करियर की शुरुआत होने के बाद उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी और फुल टाइम रेसलर बन गईं। (Photo Source: WWE) 
Candice Michelle- 2004 में कैंडिस ने WWE में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही वह कई पॉर्न मूवीज में भी काम कर चुकी हैं। कैंडिस WWE की एक मशहूर डीवा भी रह चुकी हैं। (Photo Source: WWE) 
Beulah McGillicutty- बेउला ECW की मशहूर रेसलर रह चुकी हैं। हालांकि वह 2005 और 2006 में WWE में भी नजर आई थीं। कहा जाता है बेउला एक एडल्ट वीडियो में नजर आई थीं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ। (Photo Source: WWE) 
Shelly Martinez- शेली WWE और TNA रेसलिंग में खूब नाम कमा चुकी है। लेकिन इससे ज्यादा नाम उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कमाया। वह कई बार न्यूड फोटो-शूट्स और पॉर्न मूवीज में काम कर चुकी हैं। (Photo Source: Wikipedia) 
Hulk Hogan- हल्क हॉगन WWE के नामी स्टार्स में से एक रहे हैं। 2012 में उनका एक सेक्स स्कैन्डल टेप सामने आया था। (Source: WWE) 
Tammy "Sunny" Sytch- टैमी ECW, WCW और Ring of Honor जैसी नामी फेडरेशन्स के लिए रेसलिंग कर चुकी हैं। लेकिन रेसलिंग के अलावा वह एडल्ट ऐक्ट्रेस भी हैं जो कई एडल्ट मूवीज में काम कर चुकी हैं। (Photo Source: Wikipedia) 
Tylene 'Major Gunns'- टायलिन WCW की नामी रेसलर रह चुकी हैं लेकिन उनका रेसलिंग करियर बहुत लंबा नहीं रहा। 2005 में उन्होंने रेसलिंग छोड़कर एडल्ट मूवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। (Photo Source: WWE) 
David 'Gangrel' Heath- डेविड को वैम्पायर रेसलर भी कहा जाता है। रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ वह पॉर्न इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर हुए हैं। (Photo Source: WWE) 
Lizzy Borden- लिजी ने अपने पति के साथ एक्सट्रीम प्रो रेसलिंग (XPW) फेडरेशन की शुरुआत 90 के दशक में की थी। उनकी फेडरेशन कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके बाद उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा। लिजी एक पॉर्न ऐक्ट्रेस बनीं और डायरेक्टर बनीं। लेकिन इस काम के लिए दोनों को 2009 में जेल की हवा भी खानी पड़ी। (Photo Source: Wikipedia)