-
अगर आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से पास की है और अब आगे क्या करें, इस सवाल से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आज के समय में कॉमर्स बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों के लिए कई करियर ऑप्शंस उपलब्ध हैं जो न सिर्फ स्किल्स डेवलप करते हैं बल्कि भविष्य में शानदार सैलरी और ग्रोथ के अवसर भी देते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 12वीं के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 डिमांडिंग कोर्स, जिनकी आज के जॉब मार्केट में जबरदस्त डिमांड है:
(Photo Source: Pexels) -
Bachelor of Commerce (B.Com)
B.Com कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेसिक और लोकप्रिय कोर्स है। यह कोर्स अकाउंटिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन, मार्केटिंग जैसे विषयों पर आधारित होता है। इसके बाद एमकॉम करियर को और आगे बढ़ाने का अच्छा विकल्प होता है। (Photo Source: Pexels) -
Chartered Accountancy (CA)
CA एक प्रीमियर कोर्स है जो अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और फाइनेंसियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक्सपर्ट बनाता है। इस कोर्स की मार्केट में हमेशा डिमांड रहती है। (Photo Source: Pexels) -
Company Secretary (CS)
CS का कोर्स कंपनी लॉ, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, टैक्सेशन और अन्य बिजनेस से जुड़े विषयों पर केंद्रित होता है। यह एक प्रतिष्ठित प्रोफेशन है जिसमें अच्छी नौकरी और सेलरी के अवसर मिलते हैं। (Photo Source: Pexels) -
Bachelor of Business Administration (BBA)
BBA मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का बेसिक कोर्स है। इसके बाद एमबीए करियर में एक बड़ा ब्रेक देने वाला होता है। यह कोर्स मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर जैसे क्षेत्र में अवसर प्रदान करता है। (Photo Source: Pexels) -
Certified Financial Planner (CFP)
CFP वित्तीय योजना, निवेश और जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह फाइनेंस सेक्टर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा कोर्स है। (Photo Source: Pexels) -
Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग आज के दौर में एक बहुत बड़ा करियर विकल्प है। सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO, कंटेंट मार्केटिंग आदि इसमें शामिल हैं। इस कोर्स की डिमांड हर सेक्टर में है। (Photo Source: Pexels) -
Economics (B.A. या B.Sc.)
इकोनॉमिक्स कॉमर्स के छात्रों के लिए गहरी समझ और अच्छे करियर विकल्प प्रदान करता है। सरकारी नौकरी, रिसर्च, एनालिस्ट की नौकरियां मिलती हैं। (Photo Source: Pexels) -
Hotel Management
अगर आपको सर्विस सेक्टर में करियर बनाना है तो होटल मैनेजमेंट एक अच्छा विकल्प है। इसमें फूड, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर के लिए ट्रेनिंग मिलती है। (Photo Source: Pexels) -
Law (LLB)
कॉमर्स के बाद लॉ कोर्स भी एक बेहतरीन विकल्प है। कॉर्पोरेट लॉ, टैक्स लॉ जैसे क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
Actuarial Science
यह कोर्स फाइनेंस, इंश्योरेंस, और रिस्क मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए फायदेमंद है। इस क्षेत्र की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: अगर नहीं क्लियर कर पाए NEET तो जानें बिना मेडिकल कॉलेज जाए कैसे बन सकते हैं हेल्थकेयर इंडस्ट्री का हिस्सा?)
