-
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, और विश्वभर में लाखों-करोड़ों लोग रोजाना इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि भारत इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में एक बड़ा स्थान रखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाला देश कौन-सा है? (Photo Source: Pexels)
-
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल दुनिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 4% की वार्षिक दर से बढ़ ही है, जिसका अर्थ है कि हर साल लगभग 196 मिलियन नए लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले टॉप 10 देशों के बारे में। (Photo Source: Pexels)
-
China
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स वाला देश चीन है। चीन में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 1.1 बिलियन है, जो इसकी कुल आबादी का 77.3% है। (Photo Source: Pexels) -
India
भारत 881.3 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के साथ दूसरे स्थान पर है, जहां 62.6% जनसंख्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo Source: Pexels) -
United States
तीसरे स्थान पर अमेरिका आता है, जहां 311.3 मिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और 92.4% जनसंख्या ऑनलाइन है। (Photo Source: Pexels) -
Indonesia
चौथे स्थान पर इंडोनेशिया का नाम है। यहां इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 215.6 मिलियन है, जो इसकी कुल आबादी का 78.8% है। (Photo Source: Pexels) -
Pakistan
पाकिस्तान 170 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के साथ पांचवें स्थान पर है, जहां 70.8% जनसंख्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo Source: Pexels) -
Brazil
छठे स्थान पर ब्राजील का नाम है। यहां इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 165.3 मिलियन है, जो इसकी कुल आबादी का 77.1% है। (Photo Source: Pexels) -
Nigeria
सातवें स्थान पर नाइजीरिया का नाम है। यहां इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 136.2 मिलियन है, जो इसकी कुल आबादी का 63.8% है। (Photo Source: Pexels) -
Russia
रूस 129.8 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के साथ आठवें स्थान पर है, जहां 89.5% जनसंख्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। (Photo Source: Pexels) -
Bangladesh
नौवें स्थान पर बांग्लादेश आता है, जहां 126.2 मिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और 75.9% जनसंख्या ऑनलाइन है। (Photo Source: Pexels) -
Japan
जापान का नाम इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है। यहां इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 117.4 मिलियन है, जो इसकी कुल आबादी का 94.2% है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: शताब्दी या वंदे भारत नहीं, रेलवे को सबसे ज्यादा मुनाफा देती है ये ट्रेन, साल भर में कमाती है अरबों रुपये)
