-
कॉफी प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फूड रेटिंग कंपनी टेस्ट एटलस ने हाल ही में दुनिया की बेस्ट और टॉप 10 कॉफी की लिस्ट जारी की है, और भारतीयों की फेवरेट इंडियन फिल्टर कॉफी को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है। यह गर्व की बात है कि भारत की यह पारंपरिक कॉफी न केवल अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में भी अपनी जगह बना रही है। इंडियन फिल्टर कॉफी का अद्भुत स्वाद और इसकी खासियत ने इसे इंटरनेशनल लेवल पर यह खास पहचान दिलाई है। ऐसे में चलिए जानते हैं दुनिया की टॉप 10 कॉफी किस देश की और कौन सी है। (Photo Source: Freepik)
-
Café Cubano (CUBA)
क्यूबा का कैफे क्यूबानो दुनिया की बेस्ट कॉफी में पहले स्थान पर है। इसे 4.6 स्टार्स मिले हैं। इसका गहरा स्वाद और अनूठी मिठास इसे खास बनाते हैं। (Photo Source: Freepik) -
Indian Filter Coffee (SOUTHERN INDIA, India)
भारत की फिल्टर कॉफी ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है, जिसे 4.5 स्टार्स मिले हैं। यह दक्षिण भारत में बहुत लोकप्रिय है, जिसे एक विशेष तरीके से बनाया जाता है। (Photo Source: Freepik) -
Espresso Freddo (GREECE)
ग्रीस की यह ठंडी एस्प्रेसो कॉफी को 4.5 स्टार्स मिले हैं और यह तीसरे स्थान पर है। इसकी खासियत यह है कि इसे बर्फ के साथ परोसा जाता है, जो गर्मी के मौसम में खूब पी जाती है। (Photo Source: Freepik) -
Freddo Cappuccino (GREECE)
यह भी एक ग्रीक कॉफी है जिसे 4.4 स्टार्स के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है। इसका अनोखा मिश्रण और ठंडा कैप्पुचिनो स्वाद इसे खास बनाता है। (Photo Source: Freepik) -
Cappuccino (TURIN, Italy)
इटली के ट्यूरिन की यह कैप्पुचिनो कॉफी को 4.3 स्टार्स मिले हैं और इसे पांचवां स्थान मिला है। इस क्लासिक कॉफी का क्रिमी टेक्सचर और स्वाद इसे एक आइकॉनिक ड्रिंक बनाता है। (Photo Source: Freepik) -
Frappé Coffee (THESSALONIKI, Greece)
वहीं, ग्रीस की फ्रेप कॉफी को 4.3 स्टार्स मिले हैं। यह झागदार और ठंडी कॉफी, गर्मियों के मौसम में बहुत पसंद की जाती है। (Photo Source: Freepik) -
Ristretto (Italy)
इटली की इस कॉफी को 4.3 स्टार्स मिले हैं और इसे सातवां स्थान दिया गया है। इसका कॉन्सन्ट्रेटेड एस्प्रेसो फ्लेवर इसे खास बनाता है। (Photo Source: Freepik) -
Vietnamese Iced Coffee (VIETNAM)
वियतनाम की इस आइस्ड कॉफी को 4.3 स्टार्स मिले हैं। इसे गाढ़े दूध के साथ बनाया जाता है, जो इसे बहुत स्वादिष्ट और अनोखा बनाता है। (Photo Source: Freepik) -
Espresso (TURIN, Italy)
इटली के ट्यूरिन की एक और एस्प्रेसो कॉफी को 4.2 स्टार्स मिले हैं। इसकी गहरी और मजबूत खुशबू इसे दुनियाभर में पसंदीदा बनाती है। (Photo Source: Freepik) -
Turkish Coffee (Türk Kahvesi) (TURKIYE and GREECE)
तुर्की कॉफी को 4.2 स्टार्स मिले हैं और यह दसवें स्थान पर है। यह परंपरागत तुर्की कॉफी, जिसे तुर्की और ग्रीस दोनों में पसंद किया जाता है, अपनी खास तैयारी और स्वाद के लिए मशहूर है। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: ऑफिस में काम करते समय आने लगती है नींद? डेस्क पर बैठे-बैठ ही करें ये योगासन, दूर भाग जाएगी सुस्ती)