
TNUSRB, TN Police Exam Answer Key 2018: तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल ग्रेड II (आर्म्ड रिसर्व), जेल वार्डन ग्रेड II और फायरमैन भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी शुक्रवार को जारी कर दी। यह अंतिम उत्तर कुंजी नहीं है इसलिए उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2018 है। बता दें तमिलनाडु पुलिस ने गत वर्ष दिसंबर महीने में इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 18200-52900 रुपये होगा। -
TNUSRB, TN Police Exam Answer Key 2018: चयन प्रक्रिया: पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, फिजिकल मेजर्मेंट टेस्ट (PMT), एंड्यूरेंस टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2017 को शुरू हुई थी।
-
TNUSRB, TN Police Exam Answer Key 2018: चलिए जानते हैं उत्तर कुंजी चेक करने का तरीका। उत्तर कुंजी वेबसाइट https://www.tnusrbonline.org/ पर उपलब्ध होगी। चेक करने के लिए आपको उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करना होगा। एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। पीडीएफ फाइल ही उत्तर कुंजी हैं। वहीं उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको लॉगइन करना होगा। अपनी यूजर ID और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें।
-
TNUSRB, TN Police Exam Answer Key 2018: कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सुबूत देने होंगे। ध्यान रहे आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 02.04.2018 है। लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी। परीक्षा 80 मार्क्स के लिए थी और परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे 20 मिनट का समय मिला था। परीक्षा दो सेक्शन्स में विभाजित थी। इसमें 50 अंक का सामान्य ज्ञान और 30 अंक का मनोविज्ञान सेक्शन था।

TNUSRB, TN Police Exam Answer Key 2018: द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा में 35,695 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। बता दें कुल 6140 पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें कॉन्स्टेबल के 5538 पद, जेल वार्डन के 356 पद और फायरमैन के 237 पदों पर भर्ती होनी है। 
TNUSRB, TN Police Exam Answer Key 2018: लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, फिजिकल मेजर्मेंट टेस्ट (PMT), एंड्यूरेंस टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) से गुजरना होगा। परीक्षा की