-

TNUSRB Police Call Letter Result: तमिलनाडू यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हाल ही में टीएनयूएसआरबी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2017 परीक्षा के नतीजे जारी किए थे और अब बोर्ड ने चयनित उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर भी जारी कर दिए हैं।
-
TNUSRB Police Call Letter Result: बोर्ड ने चयन प्रक्रिया के अगले प्रोसेस के लिए यह कॉल-लेटर जारी किए हैं। इस कॉल-लेटर के माध्यम से चयनित उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे।
-
TNUSRB Police Call Letter Result: पहले राउंड में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrbonline.in, tnusrbonline.org और tn.gov.in के माध्यम से कॉल-लेटर जारी कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के नतीजे 7 जुलाई को जारी किए गए थे।
-
TNUSRB Police Call Letter Result: इस भर्ती में चयन प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों का चयन ग्रेड-2 पुलिस कांस्टेबल, ग्रेड-2 जेल वार्डर और फायरमैन आदि पद पर किया जाएगा।
-
TNUSRB Police Call Letter Result: इस प्रक्रिया में अगला राउंड पीएमटी-ईटी और पीईटी टेस्ट का होगा, जिसमें सभी फिजिकल टेस्ट शामिल है और उसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड ने नतीजों के साथ ही कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी थी।
-
TNUSRB Police Call Letter Result: अपना कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद कॉल लेटर से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपने रोल नंबर आदि के माध्यम से कॉल लेटर डाउनलोड कर लें।