-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का बेहद लोकप्रिय सीरियल है। ये शो पिछले 13 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। इस शो ने कई कलाकारों को अपार शोहरत दिलाई है। उन्हीं में से एक नाम है शो में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi)का।
-
दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार से की थी। इस फिल्म में वह सलमान खान के नौकर बने थे। फिल्म में उनका बेहद छोटा रोल था।
-
मैंने प्यार किया के बाद दिलीप जोशी ने और भी कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली साल 2008 में शुरू हुए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से।
-
यह शो इतना पॉपुलर हुआ कि बड़े-बड़े सितारे इसी शो में अप नी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए लाइन लगाने लगे। सलमान कई दफे प्रमोशन के सिलसिले में शो में आए।
-
सलमान खान रेस 3, ट्यूबलाइट और प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहुंच चुके हैं।
-
तारक मेहता के सेट पर सलमान खान और दिलीप जोशी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है।
-
जेठालाल दिलीप जोशी ने भी शायद ही सोचा हो कि जिस सुपरस्टार के साथ वो एक छोटे से किरदार में नजर आ रहा है एक दिन वही सुपरस्टार उसके शो में आएगा।