-
TMC सांसद नुसरत जहां राजनीति से ज्यादा अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। नुसरत पहले अपनी हनीमून की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुईं थी, जिनमें वह वेस्टर्न लुक में नजर आई थीं और इन दिनों वह अपने इको फ्रेंडली लुक को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। हाल ही में नुसरात जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पांरपरिक वेशभूषा में दिख रही हैं। दिलचस्प ये है इस पारंपिरक अवतार में नुसरत गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी में नहीं बल्कि रंग-बिरंगे फूलों के आभूषणों में दिख रही हैं। इको फ्रेंडली लुक में नुसरत बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं। तस्वीरें इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही हैं। देखिए ससुराल वालों संग नुसरत की तस्वीरें। (All Pics- Instagram)
-
गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन कलर की साड़ी में नुसरत गजब ढा रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने व्हाइट और रेड कलर के फूलों से बना मांग टीका और माला पहनकर खुद को पूरी तरह से इको फ्रेंडली लुक में संवारा।
नुसरत जहां ने तस्वीरें शेयर कैप्शन में लिखा, 'परिवार के साथ समय बिताना हर सेकेंड की कीमत बताता है, नई बहू, फैमिली फंक्शन, शुक्रिया निखिल जैन'। -
अपनी पत्नी की खूबसूरती को निहारते निखिल जैन और शर्माती नुसरत।
अपने ससुराल वालों के साथ नुसरत।
