-
बॉलीवुड में कई मुस्लिम एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी कला से बड़ा नाम बनाया है। अपनी अदाकारी से चर्चा में रहने वालीं कुछ अभिनेत्रियां अपने निजी जीवन को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। कुछ ऐसी मुस्लिम अभिनेत्रियां रही हैं जिनका दिल पहले से शादीशुदा शख्स पर आ गया। आइए डालें उन अभिनेत्रियों में से कुछ पर एक नजर:
-
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री फराह नाज ने बिंदू दारा सिंह से शादी की थी। लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। बिंदू से तलाक के बाद फराह ने बॉलीवुड एक्टर सुमित सहगल से शादी कर ली। सुमित सहगल पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम शाहीन बानो था। (यह भी पढ़ें: इन मुस्लिम एक्ट्रेसेज ने चुना था हिंदू पति, असफल रही शादीशुदा जिंदगी, हो गया तलाक )
-
तबू बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनका नाम पहले साजिद नाडियाडवाला और फिर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ जुड़ा। पहले से शादीशुदा नागार्जुन से वह शादी करना चाहती थीं। लेकिन ऐसा हो ना पाया। 50 की उम्र पार करने के बाद भी तबू आज तक कुंवारी हैं। (यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
शबाना आजमी का दिल भी शादीशुदा जावेद अख्तर पर आ गया था। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी भी रचा ली। शबाना से शादी के लिए जावेद अख्तर ने अपनी पत्नी हनी ईरानी को तलाक दे दिया था। (यह भी पढ़ें: ओवैसी से आजम खान तक, देश के इन 6 बड़े मुस्लिम नेताओं की सिर्फ 1 या 2 ही संतान ) -
अपने जमाने की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुरैया ने भी कभी शादी नहीं की। वह देव आनंद से बेइंतहा प्यार करती थीं। लेकिन देव आनंद पहले से शादीशुदा थे। देव आनंद की चाहत लिये सुरैया आजीवन कुंवारी ही रहीं।
-
परवीन बाबी ने 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी जैसे शादीशुदा लोगों पर वह दिल हार बैठी थीं। इन लोगों के साथ उनका रिश्ता भी रहा लेकिन किसी ने शादी नहीं की। परवीन बाबी जब तक जिंदा रहीं तब तक कुंवारी ही रहीं। (यह भी पढ़ें: अधूरे प्यार के साथ आज तक कुंवारी हैं ये 6 एक्ट्रेसेज, शादीशुदा मर्दों से लगा लिया था दिल )