-
पश्चिम बंगाल में बशीरहाट से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां शादी कर तुर्की से हिंदुस्तान लौट आई हैं। उन्होंने 25 जून को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। वह पिंक बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में संसद पहुंची थीं। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, माथे पर लाल बिंदी, हाथों में चूड़ियां और मेहंदी लगा वह पारंपरिक अंदाज में संसद पहुंची थीं। इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी हुई थी। लेकिन, 25 जून को ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आधुनिक कपड़ों में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं तो इस पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। तस्वीरों में नुसरत समंदर की लहरों के बीच बोट पर सूरज के नजारे का लुत्फ उठा रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है- Sun Sea and Me. नुसरत के इंस्टाग्राम पर 14 लाख फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वीरों को कुछ ही घंटे में लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हुए हैं। लेकिन, कई लोग उनके मजहब और शादी को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब वह इन तस्वीरों पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां आइए डालते हैं नुसरत की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
नुसरत जहां ने 19 जून को निखिल जैन से तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। फिर 21 जून को दोनों ने ईसाई धर्म के अनुसार शादी की। -
नुसरत की यह तस्वीर कैथोलिक वेडिंग की है।
25 जून को भी संसद से बाहर निकलते वक्त धक्कामुक्की की स्थिति बन गई थी, जिस पर नुसरत ने कहा था- धक्का मत मारो। एएनआई के मुताबिक नुसरत और मिमि को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। फोटो खिंचवाने के बाद मीडियाकर्मियों की भीड़ और धक्कामुक्की के चलते उन्हें निकलने में काफी मुश्किल हुई। नुसरत ने मिमी चक्रवर्ती का बचाव करने के लिए उन्हें बाहें डाल कर घेर लिया। नुसरत ने कहा, "आप धक्का नहीं मार सकते सर, समझिए बात को।" उन्हें गाड़ियों तक पहुंचने के लिए सुरक्षाकर्मियों की मदद लेनी पड़ी। -
25 जून से पहले भी जब नुसरत पहली बार अपनी दोस्त और साथी सांसद मिमि चक्रवर्ती के साथ संसद गई थीं और तस्वीरें पोस्ट की थीं, तो सोशल मीडिया पर उनके कपड़ों और पोज को लेकर उनकी खिंचाई हुई थी। सांसदों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, कुछ लोग इस पर बहस भी करने लगे थे।
शादी के बाद उन्होंने अपने ग्लैमरस फोटोशूट को सोशल मीडिया पर दर्शाया लेकिन अफसोस वह तारीफ से ज्यादा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। -
बता दें कि शादी समारोह के चलते ही नुसरत 17वीं लोकसभा के पहले और दूसरे दिन शपथ नहीं ले सकीं। जैसा ही वह इस्तांबुल से भारत लौटीं तब उन्होंने दूसरे दिन संसद में अपनी मौजूदगी दर्ज की और लोकसभा की सदस्यता हासिल की। नुसरत की शादी में व्यस्तता के चलते उनकी दोस्त मिमि चक्रबर्ती भी शपथ के लिए संसद में पहले और दूसरे दिन नहीं आ सकीं। उन्होंने भी नुसरत के साथ 25 जून को शपथ ग्रहण की।
-
नुसरत पश्चिम बंगाल की बसीरहाट से निर्वाचित हुई हैं।
-
समंदर के खूबसूरत नजारे के बीच नुसरत।