-
हाईस्पीड इंटरनेट के लिए अधिकतर लोग घरों और ऑफिस में WiFi का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर वाईफाई में भी स्पीड सही ना मिले तो दिक्कत होती है। दुर्भाग्य से वाईफाई की स्पीड समस्या का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। एक अनजान अवरोध भी वाईफाई स्पीड का आधा कर सकता है, इसलिए स्पीड कम होने पर सबसे पहले समस्या को समझना जरूरी है। यहां हम आपको वाईफाई स्पीड कम होने को लेकर कुछ कारणों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुधारने पर आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है।
-
1. राउटर की पोजिशन: राउटर को सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है। कुछ लोग इसे कहीं पर भी रखकर चलाने लगते हैं, जोकि गलत है। पहले अपने घर या ऑफिस के हर कोने में रखकर देखें कि इसे सबसे अच्छे सिगनल कहां मिल रहे हैं। बेहतर होगा कि इसे जितना ऊंचाई पर रख सकें, ताकि उसे सही सिग्नल मिल सकें। राउटर सभी दिशा में अपने सिग्नल भेजते हैं इसलिए अगर इन्हें किसी दीवार के बहुत पास नहीं ही रखें तो बढ़िया होगा।
-
2. पासवर्ड सुरक्षित रखे – अगर आपका सिग्नल अच्छा है और फिर भी आपके इंटरनेट की स्पीड कम है तो इसका कारण ये हो सकता है की आपका इंटरनेट कोई और इस्तेमाल कर रहा है, इसलिए अपने Wi-Fi का पासवर्ड सुरक्षित रखे और किसी के साथ शेयर ना करे।
-
3. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी- अपने राउटर को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे की मोबाइल, टेबलेट, रिमोट कंट्रोल्स के पास न रखें। ऐसे डिवाइसस आपके Wi-Fi का सिग्नल कम कर सकते है।
-
4. लें टूल की मदद- अगर आपका वाई-फाई सही सिग्नल नहीं दे रहा तो क्लाउडचैक टूल की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि यह कहां कमजोर पड़ रहा है।
-
5. रखें हमेशा अपडेट- नया राउटर फर्मवेयर अपडेट के साथ आता है, लेकिन अगर आपका डिवाइस पुराना है तो इसे तुरंत अपडेट करें। ऎसा करने से वाई फाई इंटरनेट में आ रही परेशानियां कुछ हद तक ठीक हो जाएंगी।