-
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ वैसे तो कोई एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन वह बॉलीवुड सुर्खियों में हमेशा अपनी जगह बनाए रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ जैकी की बेटी और टाइगर की बहन होने के अलावा अपनी भी खास पहचान रखती हैं। कृष्णा एक फिटनेस ट्रेनर होने के अलावा टाइगर श्रॉफ की बिजनेस पार्टनर भी हैं। कुछ दिन पहले ही टाइगर और कृष्णा ने मिलकर एक नया जिम खोला है, जिसका प्रमोशन भी दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर किया करते हैं। अपनी हॉट तस्वीरों के जरिए अक्सर इंटरनेट पर लोकप्रियता बटोरने वाली कृष्णा श्रॉफ इस बार एक दूसरी वजह से चर्चा में शुमार हुई हैं। दरअसल, इस बार कृष्णा श्रॉफ अपने रोमांटिक अंदाज को लेकर लाइमलाइट लूट रही हैं। हाल ही में कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड संग पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरें कृष्णा श्रॉफ के बर्थडे की हैं। बता दें कि 21 जनवरी को कृष्णा श्रॉफ ने अपना बर्थडे बॉयफ्रेंड के साथ सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद से वह लंबी छुट्टियों पर हैं और अपने फेवरेट वन के साथ समय बिता रही हैं। देखिए बॉयफ्रेंड संग कृष्णा श्रॉफ का रोमांटिक अंदाज। (All Pics- Krishna Jackie Shroff/ Paras Nayal Instagram)
-
कृष्णा पिछले काफी समय से बॉयफ्रेंड पारस नयाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। तस्वीर में पारस गर्लफ्रेंड कृष्णा को किस करते दिख रहे हैं। तस्वीर को कृष्णा के बर्थडे पर उनके बॉयफ्रेंड ने पोस्ट कर बधाई दी थी और अपनी फीलिंग्स को बयां किया था।
पारस ने कैप्शन में लिखा है “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल! जब भी तुम पास होती सबकुछ ख़ास हो जाता है। -
कृष्णा और पारस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर भी काफी कुछ शेयर करते रहते हैं।
-
थाइलैंड के खूबसूरत समंदर और हरियाली के बीच रॉकिंग पोज देतीं कृष्णा श्रॉफ।
पासर नयाल के बारे में कृष्णा के भाई टाइगर और पिता जैकी भी बहुत अच्छे से जानते हैं। पारस की टाइगर से भी अच्छी दोस्ती है। कृष्णा की तरह पारस भी काफी फिटनेस फ्रीक हैं और वह भी जिम में कई घंटों तक वर्कआउट करते हैं। -
फिटनेस फ्रीक होना ही दोनों की केमिस्ट्री को खास बनाती है।
-
टाइगर के साथ कृष्णा।