-

जैकी श्रॉफ के बेटे और बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने लचीलेपन और बिंदास एक्शन के लिए काफी मशहूर हैं। हीरोपंती फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करने वाले टाइगर ने अधिकतर एक्शन सीन खुद ही किए थे। हाल ही में उन्होंने अपनी एक सुपर-फ्लेक्सिबल फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसका सोशल मीडिया पर बुरी तरह मजाक बनाया जा रहा है। (Photo: Twitter)
-
इस फोटो को उन्होंने 9 अक्टूबर को पोस्ट किया था, जिसके साथ लिखा था, "Those who reach touch the stars". तस्वीर में उन्होंने एक टांग को बिल्कुल ऊपर तक किया हुआ है। उनके इसी एक्शन को लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी का शिकार बना लिया। (Photo: Twitter)
-
नई बाइक "टाइगर बूसा"
-
केजरीवाल vs टाइगर श्रॉफ
-
जब टीचर सवाल करे और आपको पता हो जवाब
-
ये तो बैटमैन की बाइक से भी आगे निकल गए।
-
ताजमहल पर नया पोज