जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अपना मोटीवेशन ऋतिक रोशन को मानते हैं लेकिन अब वह खुद भी लाखों फैंस की प्रेरणा बन गए हैं। टाइगर श्रॉफ का डांस तो काबिल-ए-तारीफ है ही इसके साथ ही उनकी सिक्स पैक वाली वाली बॉडी भी फैंस को काफी पसंद है। अगर आप भी टाइगर की तरह अपनी बॉडी बनाना चाहते हैं तो अब बेहद आसान है। जी हां, क्योंकि अब टाइगर श्रॉफ अपना जिम खोलने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। (all pics- Tiger Shroff instagram) टाइगर की तरह की उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी बेहद फिटनेस फ्रीक हैं। वह घंटों अपना टाइम जिम में बिताती हैं और अब दोनों भाई-बहन जिम खोलना जा रहे हैं। बता दें कि टाइगर श्रॉफ की जिम का नाम Mma matrix Traing & fitness centre है। इस जिम का उद्घाटन 1 दिसंबर को होने वाला है। टाइगर-कृष्णा की यह जिम मुंबई के बांद्रा में है। -
टाइगर ने बताया कि फिटनेस के प्रति अपने लगाव के चलते अपनी बहन कृष्णा के साथ मिलकर एक जिम खोलने जा रहे हैं। उनके इस जिम का उद्घाटन 1 दिसंबर को होने जा रहा है। टाइगर ने कहा, "एमएमए को लेकर कृष्णा और मेरा जुनून समान है और अपने इसी जुनून के चलते हम एक एमएमए केंद्रित प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए उत्साहित हैं।"
अब जिसे टाइगर जैसी बॉडी चाहिए वह इस Mma matix Training & fitness centre पर अपनी मेंबरशिप ले सकता है। इस जिम में फिटनेस के अलावा आपको मिक्सड मार्शल आर्ट्स के गुर भी सिखाए जाएंगे। 'बागी 2' की सफलता के साथ अभिनेता के लिए वर्ष 2018 काफी फलदायक रहा। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिग के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें अभिनेता ऋतिक रोशन भी हैं।