कुछ वक्त पहले दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को लेकर उनके रिश्ते में कड़वाहट की खबरें आई थीं लेकिन 14 फरवरी के दिन दोनों ने अपने फैंस को एक धमाकेदार खबर दी है। जी हां, इस साल के वैलेनटाइन डे के दोनों ने एक दूसरे से इश्क-ए-इजहार बयां कर दिया है। इस बात की जानकारी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन पोस्ट के जरिए दी है। टाइगर और दिशा ने अपने-अपने सोशल अकाउंट पर एक तरह की रिंग पहने हुए तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों अपनी अंगूठी को चूमते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन को पढ़कर आप भी यही कहेंगे कि दोनों ने मानो सगाई कर ली हो। दिशा ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'किसी ने मेरे सामने एक सवाल रखा और मैंने उसे हां कह दी जबकि टाइगर ने लिखा, 'मैंने इसे स्वीकार लिया।'फैंस दोनों की तस्वीर पर खुशी जाहिर करते हुए ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। दिशा और टाइगर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। (Al pics- Disha patanai/ tiger Shroff Instagram) हालांकि थोड़ी देर बाद ही टाइगर और दिशा ने एक अन्य पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों अंगूठी पहनते हुए एक विज्ञापन करते दिख रहे हैं। दरअसल, ये वो अंगूठी है जिसे पहनकर दोनों Pepsi का विज्ञापन कर रहे हैं। -
दिशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर की तरह एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भी Pepsi को प्रमोट करते दिख रही हैं। दरअसल दिशा और टाइगर ने एक साथ एक कोल्ड्रिंक के लिए विज्ञापन की शूटिंग की। दोनों की ये तस्वीरें उसी का हिस्सा थीं।
-
हालांकि ये तो थी विज्ञापन की बात लेकिन रियल लाइफ में भी दोनों काफी लंबे समय एक-दूजे के डेट कर रहे हैं।
बागी 2 में दोनों साथ नजर आए थे। दोनों को तमाम दफा एक साथ पब्लिस प्लेसेस पर देखा जा चुका है।
