-
शराब पीने को लेकर दुनिया भर में लोगों के अलग-अलग मत हैं। कहीं शराब का सेवन नैतिकता की परिधि में नहीं माना जाता है तो कहीं यह संस्कृति का हिस्सा लगता है। भारत में प्राचीन काल से मदिरा पान को असुरों का पेय माना जा रहा है लेकिन वर्तमान परिदृश्य यहां भी बदला है। फिर भी शराब पीने वाले लोगों के मुकाबले इसका सेवन नहीं करने वाले लोगों की कमी नहीं है। जो लोग शराब का सेवन नहीं करते हैं, वे इन बोतलों को जरूर सहेजना चाहेंगे। ऐसा हम इनकी अनोखी बनावट को देखकर कह रहे हैं। इन बोतलों को शायद इसीलिए इतने करीने से डिजाइन किया होगा ताकि शराब का सुरूर उतर जाने के बाद भी उन पलों को याद किया जा सके जो उसके पीने की वजह बने थे। ज्यादातर लोग मानते हैं कि शराब के सेवन से कोई न कोई भावनात्मक वजह जुड़ी होती है, फिर चाहे वो खुशी हो, गम हो या कुछ और… जिंदगी भी बिना भावनाओं के ठीक वैसे ही है जैसे कि खाली बोतल। इस फोटो गैलरी के द्वारा शराब के सेवन को बढ़ावा देना हमारा कतई मकसद नहीं है, इंटरनेट खंगालते वक्त इन पर हमारी नजर पड़ी तो बोतलों के अनोखे लुक्स को देखकर शेयर किया बिना नहीं रह सके। (सभी तस्वीरें फेसबुक से)
-
क्रिस्टल हेड वोदका: इसे कनाडा की कंपनी ग्लोबफिल इंक बनाती है, कहा जाता है कि यह नशे की लत से मुक्त वोदका है। बोतल को जॉन एलेक्जेंडर नाम के आर्टिस्ट ने डिजाइन किया था। कांच की इस बोतल को मानव कंकाल की खोपड़ी की शक्ल दी गई है और लकड़ी का ढक्कन लगाया गया है। बोतल को मिलान के कांच निर्माता ब्रूनी ग्लास ने बनाया है और इसकी स्थापना 2007 में अभिनेता डैन एइकरॉयड ने की थी।
-
1974 में नेपाल के राजा श्री बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव के राजतिलक को यादगार बनाने के लिए खास खुकरी ट्रिपल एक्स रम नेपाली कटार खुकरी की तरह डिजाइन की गई बोतल में पेश की गई थी। कहा जाता है कि इस रम में हिमालय का स्वाद है। बोतल नेपाली संस्कृति को दर्शाती है। यह बोतल हैंड मेड यानी हस्त निर्मित होती है।
-
बॉम्बे सैफायर 1978 का एक जिन ब्रांड है और 2008 में इसे बकार्डी ने खरीद लिया था। हाथ से तराशे गए हीरे और नीलमणि से सजाई गई बोतल में कंपनी का रिवेलियन कलेक्शन लॉन्च किया गया था। इसे करीम रसीद ने डिजाइन किया था।
-
कलशनिकोव वोदका सन 1900 में स्थापित किया गया एक रूसी ब्रांड है। जनरल मिखैल कलशनिकोव के नाम पर इसका नाम रखा गया था। इस बोतल को एकके-47 का आकार दिया गया है।
-
जैक डेनियल ने व्हिस्की का एक विशेष एडिशन जैक डेनियल लिंचबर्ग चेस सेट निकाला था।
मीडिया वोदका दावा करता है कि उसके पास वोदका बनाने की 18वीं सदी की तकनीक है। बोतल को इस तरह डिजाइन किया गया है उस पर एलईडी मैसेज दिखाई देता है। इसमें कम से कम 6 छुट्टियों के संदेश सहेजे जा सकते हैं। 255 कैरेक्टर का संदेश लिखा जा सकता है। 1879 से एब्सॉल्यूट तीसरा सबसे बड़ो वोदका ब्रांड है। यह ब्रांड अपनी खास डिजाइन वाली बोतलों के लिए भी मशहूर है। 2007 में इसकी एक बोतल एब्सॉल्यूट डिस्को विंटर कैंपेन के हिस्से के तौर पर लॉन्च की गई थी। इस बोतल को मिरर बॉल की तरह लटकाया जा सकता था ताकि पार्टी का मूड बना रहे। -
बोंग स्प्रिट बोडका सुपर प्रीमियम वोदका ब्रांड माना जाता है। इसका नाम भी दरअसल बोंग पर आधारित है। बोंग एक प्रकार का उपकरण होता है, जो एक प्रकार से हुक्के का काम करता है। हॉलेंड की बोंड स्प्रिट इंपोर्ट्स और एएलसी के द्वारा तैयार किए जाने वाले वोदका की बोतल को 2005 में जिमी बीच नाम के आर्टिस्ट ने डिजाइन किया था।
-
मिलाग्रो रोमांस टकीला की बोतल को चेंबर नुमा बनाया गया है।
-
स्कॉटलैंड की कंपनी ब्रीउडॉग के द्वारा 2007 में बनाई गई एंड ऑफ हिस्ट्री नाम की बीयर इसकी बोतल के कारण मशहूर भी हुई थी और आलोचनाओं से भी घिर गई थी। बोतल को नेवले, गिलहरी और खरगोश के भीतर ऐसे धंसाया गया था कि उसका सिरा मुंह से बाहर निकला रहे।