-

12 मई को दुनिया भर में महिला दिवस मनाया गया। किसी ने इस खास दिन पर घर में मां के लिए केक कटवाया तो किसी ने उन्हें उपहार दिया। कोई सोशल मीडिया पर मां के साथ अपनी यादगार तस्वीरें शेयर करता नजर आया तो कोई परिवार के साथ आउटिंग पर इस खास दिन को सेलिब्रेट करता दिखाई दिया। बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी इस खास दिन को मनाने का क्रेज खूब देखने को मिला। इस साल जितनी भी सेलेब्स मां बनी हैं उन्होंने अपने नन्हें बालकों के साथ तस्वीरें साझा कर मातृत्व के बारे में अपनी भावनाएं बयां की। कुछ ऐसे सेलेब्स ने भी मदर्स डे मनाया जो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह मां बनने वाली हैं। मदर्स डे का दिन भले ही बीत गया हो लेकिन मां की ममता अपने बच्चों को लाड़ और केयर करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करती। उसके लिए हर दिन मदर्स डे होता है। इसका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें दे रही हैं। यह महिला अपने काम और कर्तव्य उसी दिन अदा करती है जैसे कि बीते दिन किया। यह पुलिस कर्मचारी इंटरनेट सेसेंशन बन गई है। जानिए कौन है यह महिला। (All Pics- Noida Police twitter)
-
इस महिला का नाम है कामिनी, जो कि नोएडा के थाना इकोटेक-1 में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। यह महिला वर्दी की जिम्मेदारी संभालने के साथ एक मां का दायित्व भी भलिभांति निभा रही है। यह नजारा जब थाना इंचार्ज ने देखा तो तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं।
-
कामिनी हर दिन थाने में अपने नन्हे बच्चों को लेकर आती हैं। कम्प्यूटर के टेबल की खाली जगह पर दोनों जुड़वा को लिटाकर इसी तरह से हर रोज काम करती हैं।
-
तस्वीरें देख हर कोई कामिनी को सलाम कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि हमे गर्व है देश की जिम्मेदार सिपाही पर निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे। ढेरों शुभकामनायें।