
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने कई रिकॉर्डस बनाए हैं। कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाने के साथ कई रिकॉर्ड्स तोड़ने का कारनामा भी दर्ज है। वहीं टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने खुद को हमेशा साबित किया है। बतौर बल्लेबाज उन्होंने कई रिकॉर्डस बनाए हैं। हालांकि गेंदबाज के तौर पर भी उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। (Image: PTI) साल 2011 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन की पारी खेली थी। (Image: Indian Express Archieve) बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लगा था। दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी कर रहे केविन पीटरसन को इस बात अंदाजा तक नहीं था कि गेंदबाजी करने के लिए विराट कोहली आ रहे हैं। (Image: Indian Express Archieve) इस मैच में 8वां ओवर डालने के लिए उतरे विराट कोहली ने पहली ही गेंद वाइड फेंकी थी लेकिन पीटरसन शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर चले गए और धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। (Image: Indian Express Archieve) इसके बाद ही कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने अपने करियर की पहली वाइड गेंद पर विकेट हासिल किया। (Image: Instagram) -
विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है। (Image: Indian Express Archieve)