-
इसमें कोई संदेह नहीं है कि यूट्यूब ने मनोरंजन के मायने बदल दिए हैं। इस सोशल प्लेटफॉर्म पर आदमी के हिसाब के मनोरंजन से लेकर हर उस जानकारी के वीडियो चुटकी में उपलब्ध हैं, जो वह देखना चाहता है। किचन के लिए कोई रेसिपी चाहिए हो, या दादीं-नानी का कोई घरेलू नुस्खा, घर में ही डांस सीखना हो, यहां तक की बच्चों की पढ़ाई तक के वीडियो की यूट्यूब पर बाढ़ सी आ चुकी है। मजे की बात यह है कि मनोरंजन के इस साधन को कोई भी यूजर अपनी कमाई का अहम जरिया बना सकता है। कुछ लोगों ने अपनी नौकरियां तक छोड़ इसी पर अपना सारा टाइम लगा दिया और आज लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं। इन लोगों को यूट्यूबर्स के नाम से जाना जाता है। उदाहरण के लिए इंडिया के सबसे सफल यूट्यूबर्स में 'बीबी की वाइन्स' वाले भुवन बाम और अमित भडाना का नाम लिया जा सकता है। 'मेक जोक ऑफ' चैनल के कनपुरिया स्टाइल वाले एनीमेटेड कॉमेडी वीडियो तो लगभग हर यूट्यूब देखने वाले की पसंद में शुमार हैं और इस चैनल की दिन दूनी रात चौगनी सफलता सभी ने देखी भी है। अब सवाल यह कि आखिर कैसे बनाया जाए यूट्यूब चैनल और कैसे हो उसके जरिये कमाई। वैसे तो इंटरनेट पर सारी जानकारी उपलब्ध है, लेकिन यहां हम आपको आसान तरीके से इसके बारे में बता रहे हैं।
-
तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)
-
एक जरूरी बात यह भी जान लें कि केवल व्यूज के हिसाब से यूट्यूब पर कमाई नहीं की जा सकती है, पैसा विज्ञापन से आता है, लेकिन विज्ञापन से भी अच्छी कमाई तब संभव है जब आप व्यूअर्स का सामना उन विज्ञापनों से करा पाएं। वीडियो पर विज्ञापन आएं, इसके लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम पर साइनअप करें। इसके लिए जरूरी यह है कि आपका चैनल 4000 घंटे से ज्यादा देखा गया हो और कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स हों। यूट्यूब एनालिटिक्स के जरिए चैनल की सभी गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं।
-
सांकेतिक तस्वीर।
-
चैनल की शुरुआत के लिए आपका स्मार्टफोन का कैमरा काफी है, लेकिन व्यूअर्स को आकर्षित करने और अच्छा रिस्पॉन्स पाने के लिए आपको आगे क्वॉलिटी वीडियोज अपलोड करने होंगे।
-
बेसिक चीजों पर काम करने के बाद यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वॉइन करें। लेकिन यह तभी संभव है जब इसके जरूरी मानकों को पूरा किया जाए, जोकि हम पहले ही बता चुके हैं। इसमें शामिल होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस अकाउंट से जोड़ें। इससे आपको मोनेटाइज्ड विडियोज के पैसे मिलने लगेंगे।
-
धीरे-धीर अगर आप सब्सक्राइबर्स की अच्छी खासी फौज खड़ कर लेते हैं तो चैनल की मार्केटिंग करें। विडियोज पर मिलने वाले विज्ञापनों से अलग से भी कमाई हो सकती है। इसके लिए किसी ब्रैंड या कारोबार विशेष के लिए एक्सक्लूसिव विडियोज यानी स्पॉन्सर्ड वीडियोज बना सकते हैं। मसलन आपका चैनल अगर फूड जॉनर का है और उस पर आप अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स जुटा लेते हैं तो किसी मशहूर रेस्टोरेंट से बात कर आप उसके स्पॉन्सर्ड रिव्यूज उस पर चला सकते हैं। विडियो अगर किसी प्रॉडक्ट के बारे में है तो उसमें डीटेल के लिए उसका लिंक जोड़ सकते हैं। इससे जितना हिट उस पर होंगे उतने ही आपकी कमाई के चांस बढ़ेंगे।