
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' के स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं। निकाह के बाद दोनों यूपी के मोदाहा हमीरपुर में हाजी अली की दरगाह पर पहुंचे। दोनों ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। 26 फरवरी को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन के बाद से अभी तक वे हनीमून पर नहीं गए हैं। शादी के बाद से वह अपने करीबियों के साथ समय बिता रहे हैं और उनके साथ यादें सजो रहे हैं। होली के बाद दीपिका और शोएब दरगाह पहुंचे और खुशहाल जिंदगी की दुआ मांगी। (Photo Source- Instagram) -
दीपिका ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा -''आज हाजी अली के दर पर हैं…हसबैंड के साथ दीपिका…यह दिन बेहद खास है। (Photo Source- Instagram)
-
दरगाह में दीपिका और शोएब सिंपल लुक में दिखे। (Photo Source- Instagram)
-
शोएब दीपिका की लव स्टोरी 'ससुराल सिमर का' के सेट पर ही शुरू हुई थी। (Photo Source- Instagram)
-
गांव के बीच शोएब। Photo Source- Instagram)
-
होली पर पति शोएब को रंग लगातीं दीपिका। (Photo Source-Instagram)