-
चुनावों में राजनीतिज्ञों से लेकर उनके समर्थकों के बीच भी प्रसार-प्रचार का खुमार देखने को मिलता है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी को 2019 में लाने के लिए पार्टी के समर्थकों ने प्रचार-प्रसार का नायाब तरीका निकाला है। बीजेपी के कई समर्थक अपने वेडिंग कार्ड पर बीजेपी को जिताने के लिए अपील कर रहे हैं। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक ऐसा ही कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड के जरिए 2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी से उम्मीदवार रहे विनायक त्रिपाठी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कार्ड पर लिखवाया है, '2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट ही हमारा उपहार है। हम अमेठी से एक कमल दिल्ली भेजने के लिए अपील करते हैं।’ (All Photo : Twitter)
इससे पहले गुजरात के सूरत शहर में एक कपल ने अपने वेडिंग कार्ड में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को चंदा देने की अपील की थी। कार्ड के पिछले हिस्से पर राफेल डील से संबंधित तथ्य भी प्रकाशित कराए गए हैं। यह वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूरत में रहने वाले युवराज ने अपनी शादी के लिए खास कार्ड डिजाइन कराया था। इसमें दूल्हा और दुल्हन कार्यक्रम की डिटेल व वेन्यू के अलावा अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट डालने की अपील भी है। उन्होंने कार्ड में लिखवाया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को वोट देकर जीत दिलाएं। साथ ही, नमो ऐप के जरिए अपना योगदान भी करें। साक्षी और युवराज का कहना था कि अगर हमारे मेहमान ऐसा करते हैं तो यह हमारे लिए तोहफे जैसा ही होगा। इस वेडिंग कार्ड को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। कार्ड में राफेल डील की जानकारी देतीं 2 तस्वीर भी लगाई गई हैं। साथ ही, संसद में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राहुल गांधी को दिए गए जवाब का भी जिक्र है। कार्ड में राफेल से जुड़े कुछ आंकड़े भी लिखे गए हैं। -
31 दिसंबर 2018 को हुई प्रवीण कुमार की शादी का कार्ड भी खूब चर्चा का विषय रहा। कार्ड पर लिखा गया था, ''मुझे अपनी शादी में उपहार न दें, लेकिन इसकी जगह 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को वोट दें। वेडिंग कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर प्रिंट कराई गई थी। प्रवीण कुमार कर्नाटक के मंगलोर के पास उल्लाल के रहने वाले हैं। पेशे से एसी मेकैनिक प्रवीण कुमार कुवैत में रहते हैं और मोदी के बड़े प्रशंसक हैं।
-
राजस्थान के बूंदी जिले में पिछले साल 27 और 28 जनवरी की शादी का एक वेडिंग कार्ड भी खूब चर्चा में रहा था। इस कार्ड पर श्लोक की बजाए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के नारे प्रिंट कराए गए थे। ऐसी अनूठी पहल कराने वाले दूल्हे के चाचा हाजी महमूद गौरी कल्लन थे, जो कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं।
राजस्थान के टाउन पीलीबंगा के आहूजा परिवार ने भी इसी तरह से मोदी को 2019 में जिताने की वेडिंग कार्ड के जरिए अपील की है। अहूजा ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड में मेहमानों को स्वच्छता का संदेश देकर अनूठी मिसाल पेश की है। पीलीबंगा निवासी हरिकृष्ण आहूजा की बेटी सोनिया की शादी 7 मार्च 2019 को है। (फेसबुक- Arun Prasad) -
साल 2017 में राजस्थान के झालावाड़ में जिले में भी एक वेडिंग कार्ड खूब चर्चा में रहा था। यह शादी 29 अप्रैल 2017 को हुई थी। कार्ड पर लिखे गए नारों में 'मेरा सपना, घर परिवार का सपना, शौचालय उपयोग ही सम्मान है अपना' तथा 'घर महकेगा, परिवार महकेगा, बेटी पढ़ाओ, जग महकेगा' प्रमुख थे। कार्ड पर बाल विवाह को अभिशाप ही नहीं, कानूनी अपराध भी बताया गया था।