-

1. 2017 KTM 390 Duke: बाइक में 373 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 44 बीएचपी पावर और 35 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। नई केटीएम ड्यूक 390 मौजूदा मॉडल से हल्की भी है। बाइक में बड़ा 320mm फ्रंट डिस्क और 230 mm रियर डिस्क लगाया गया है। अनुमान के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपए रह सकती है।
-
2. BMW G 310 R: बाइक में 313 सीसी, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 34 बीएचपी पावर और 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स लगा होगा। बाइक की टॉप स्पीड 144kmph होगी और यह डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आएगी। बाइक की कीमत 1.8-2 लाख रुपए तक हो सकती है।
-
3. TVS Apache RTR 300: TVS मोटर कंपनी अगले साल अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्सबाइक TVS Apache RTR 300 लॉन्च करेगी। बाइक में 313 सीसी इंजन हो सकता है जो 34-36 बीएचपी पावर और करीब 28 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। मोटरसाइकिल की कीमत 1.75-1.9 लाख रुपए तक हो सकती है।
-
4. Ducati Monster 797: डुकाटी मॉन्स्टर 797 भारत में कंपनी की एंट्री लेवल बाइकों में से एक होगी। इसकी डिजाइन और स्टाइलिंग काफी हद तक Monster 821 जैसी रखी गई है। इसमें Ducati Scrambler की तरह 803 सीसी का इंजन होगा जो 75 बीएचपी पावर और करीब 68 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा होगा। बाइक की कीमत 8 लाख रुपए के करीब रहेगी।
-
5. Kawasaki Z650: इस बाइक में कंपनी की Ninja 650 बाइक की तरह ही इंजन दिया होगा, हालांकि डिजाइन के मामले में यह थोड़ी अलग होगी। इसकी कीमत 5 लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें 649 cc का इंजन होगा जो 71 बीएसपी की पावर जेनरेट करेगा। बाइक की टॉप स्पीड 220 km/h की होगी और यह 0-100 km/h की रफ्तार 5 सेकेंड में पकड़ लेगी।