
प्रयागराज में जारी कुंभ में इन दिनों दूर देश से आए साधु सन्यासियों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। इनके ऐसे रंग रूप वेशभूषा को देख जहां कुछ श्रद्धालु इनकी ओर खिंचे चले आते हैं तो वहीं कुछ इनसे डरकर दूर भाग जाते हैं। साधु-संतों के रंग-ढंग, अलग-अलग तरह के पहनावे और रहन-सहन का तरीका कुंभ में इन दिनों चारों ओर नजर आ रहा है। संगम नगरी में तमाम आखाड़ों के साधुओं का शाही अंदाज तो आप देख ही चुके हैं लेकिन यहां आपको उनके अजब-गजब रंग भी दिखा रहे हैं। जहां पर कहीं आप गंगा तट पर ढेरा जमाए बैठे साधु के सिर पर पक्षी को बैठा देखेंगे तो कहीं जटा में चूहा लटका। कहीं कोई भस्म लगाता भयानक दिखेगा तो कहीं आसन जमाए बैठा तपस्या में लीन, जिसे न ठंड और न बारिश का डर है। तस्वीरों में देखिए साधुओं के अलग-अलग ढंग। -
साधु अपनी साधना में लीन है सिर पर काबूतर बैठा आराम फरमा रहा है।
-
जटाधारी बाबा के फूलों से सुसज्जित जटाओं पर चूहे मंढरा रहे हैं लेकिन उन्हें फिक्र नहीं है, वह तो अपनी धुन में मस्त हैं।
-
अपने जटाओं को डंडे से सवांरते साधु।
-
चेहरे पर भस्न का लेप लगाते संत।
-
धूम्रपान करते संत।
-
एक दूसरे संग गदा युद्ध करते संत।
-
भस्म लगाए साधु।
-
सीरियस मूड में साधु।
-
साधु भी टैटू बनवाने के शौकीन हैं।