-
नुसरत जहां और मिमि चक्रबर्ती ये दोनों ही नाम पहले बंगाली सिनेमा तक ही सीमित थे लेकिन आज इन ग्लैमरस अदाकाराओं को पूरे देश की जनता जानती है। एक ही स्टेट से ताल्लुख रखने वाली नुसरत जहां और मिमि चक्रबर्ती अपने आप में तमाम समानताएं रखती हैं। दोनों की उम्र में भी ज्यादा अंतर नहीं है। बंगाली सिनेमा में ये चेहरे अपनी खूबसूरती के लिए पहचाने जाने जाते थे लेकिन अब सांसद के रूप में भी दोनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले दोनों ने फिल्मों में अपना करिअर बनाया और उसके बाद अब राजनीति में भी साथ उतरी हैं। पहली बार में ही टीएमसी की ओर से चुनाव लड़कर दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भारी मतों से जीत अर्जित कर लोकसभा की सदस्य बनने का गौरव प्राप्त किया है। इन दिनों नुसरत जहां और मिमि चक्रबर्ती अपनी दोस्ती को लेकर भी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर नुसरत और मिमि की तस्वीरें शेयर कर लोग कह रहे हैं कि बेस्ट फ्रेंड हो तो ऐसी। रियल लाइफ में तो दोनों एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं ही साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिख चुकी हैं। आज हम आपको दोनों की कुछ यादगार तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिनसे साबित होता है कि बाकई ये दोनों एक दूसरे की पक्की वाली दोस्त हैं। आइए डालते हैं नुसरत और मिमि की यादगार तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
-
दोनों को एक दूसरे की छोटी से छोटी चीज के बारे में मालूम है। यह बात तब साबित हुई जब शादी के बाद संसद में नुसरत जहां ने कदम रखा तो मिमि अपनी दोस्त को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिखीं।
-
तस्वीरों से जाहिर होता है कि नुसरत जहां और मिमि चक्रबर्ती की आपस काफी अच्छी बॉन्डिग है।
-
दोनों Crisscross 2018, Jamai Raja 420, kelor kirti और Yoddha: The Warrior जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी हैं।
-
फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी नुसरत जहां और मिमि चक्रबर्ती एक दूसरे के साथ काफी टाइम बिताती हैं।
दिलचस्प ये है कि इन दोनों ने सिनेमा के बाद राजनीति में भी साथ में सफलता हासिल की। एक ही पार्टी से दोनों को सांसद बनने का मौका मिला। -
25 जून के दिन दोनों ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
नुसरत और मिमि का स्टाइल स्टेटमेंट भी एक दूसरे काफी मिलता-जुलता है। -
ये दोनों ही टीएमसी की सबसे खूबसूरत सांसद हैं।
नुसरत जहां कोलकाता की रहने वाली हैं और उनकी दोस्त मिमि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से ताल्लुख रखती हैं। दोनों की उम्र में सिर्फ एक साल का फासला है। मिमि अपनी दोस्त ने एक साल बड़ी हैं।