कभी पैसों के लिए पर्चे बांटे तो कभी शूट से पहले पी ली शराब, जानिए वरुण धवन की लाइफ के अनसुने किस्से बॉलीवुड में वरुण धवन ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग में गोविंदा की परछाई देखने को मिलती है। बता दें कि वरुण धवन बचपन से ही गोविंदा की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं और उन्हें ही वह अपना आदर्श मानते हैं। बताया जाता है कि पिता डेविड धवन ने उन्हें अपने होम प्रोडक्शन के तले लॉन्च करने से साफ इंकार कर दिया था। वह चाहते थे कि उनका बेटा खुद ही काम की तलाश करे और हुआ भी वही। बाद में उनकी मेहनत रंग लाई और करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में लॉन्च कर दिया। पहली डेब्यू में ही वरुण ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में वरुण एक चॉकलेटी बॉय के रूप में नजर आए थे लेकिन बदलापुर जैसी फिल्म में काम करके उन्होंने बता दिया कि वह गंभीर भूमिका में भी फिट बैठते हैं। बहरहाल, यहां हम वरुण की लाइफ से जुड़े और भी तमाम पहलुओं पर नजर डालते हैं। जानिए वरुण के बारे में कुछ अनसुनी बातें। (All Pic- Varun Dhawan Facebook) -
वरुण ने नॉटिंगम ट्रेंट यूनिवर्सिटी (UK) से बिजनस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। अपने बचपन के दिनों से ही वरुण शरारती हुआ करते थे और अब भी वैसे ही हैं।
वरुण जब लंदन में पढ़ाई कर रहे थे तब अपने एक्स्ट्रा खर्च पूरा करने के लिए नाइटक्लबों में लीफलेट बांटा करते थे। -
हीरो बनना वरुण का सपना नहीं था। बचपन में उन्हें रेसलिंग काफी पसंद थी और वह बड़े होकर एक रेसलर बनना चाहते थे।
-
वरुण ने अपने 8 साल के करिअर में 12 फिल्मों में लीड भूमिका अदा की है, जिसमें से 11 सुपरहिट हैं। आज के दौर में वह फिल्ममेकर के पसंदीदा सुपरस्टार बन चुके हैं।
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में शराबी की भूमिका अदा करने के लिए वरुण ने व्हिस्की पी थी, जिसके बाद उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग कर लोगों का दिल जीता। -
बात अगर पर्सनालिटी की करें तो वरुण बॉलीवुड के हैंडसम हीरो में शुमार हैं।