-

भारत की नदियां सिर्फ जीवनरेखा ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक चमत्कारों से भी भरी हुई हैं। आमतौर पर नदियां ऊंचाई से नीचे की ओर बहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ नदियां ऐसी भी हैं जो मौसम बदलते ही कुछ समय के लिए उलटी दिशा में बहने लगती हैं? यह कोई रहस्य या चमत्कार नहीं, बल्कि समुद्री ज्वार-भाटा (Tides) और मौसमी परिस्थितियों का वैज्ञानिक परिणाम है। (Photo Source: Pexels)
-
नदियां क्यों बहने लगती हैं उलटी?
दरअसल, जिन नदियों का मुहाना (Estuary) समुद्र से जुड़ा होता है, वहां समुद्र के तेज ज्वार (High Tide) के दौरान समुद्री पानी का दबाव नदी के बहाव से ज्यादा हो जाता है। खासतौर पर मानसून के मौसम में, जब समुद्र में ज्वार अधिक शक्तिशाली होता है, तब कुछ नदियों में पानी कुछ दूरी तक अपस्ट्रीम यानी उलटी दिशा में बहने लगता है। आइए जानते हैं भारत की उन नदियों के बारे में, जिनमें यह अनोखी प्राकृतिक घटना देखने को मिलती है-
(Photo Source: Pexels) -
मांडवी नदी (गोवा)
गोवा की प्रसिद्ध मांडवी नदी मानसून के दौरान अक्सर चर्चा में रहती है। अरब सागर से उठने वाले तेज ज्वार के कारण यह नदी कुछ समय के लिए अंदर की ओर बहने लगती है। इसी वजह से गोवा में नदी किनारे खारा और मीठा पानी एक साथ देखने को मिलता है। (Photo Source: Pexels) -
जुआरी नदी (गोवा)
मांडवी की तरह ही जुआरी नदी भी समुद्री ज्वार-भाटे से प्रभावित होती है। मानसून के मौसम में जब समुद्र का दबाव बढ़ता है, तो नदी का प्राकृतिक बहाव कमजोर पड़ जाता है और पानी उलटी दिशा में बहने लगता है। (Photo Source: Pexels) -
हुगली नदी (पश्चिम बंगाल)
गंगा की प्रमुख सहायक नदी हुगली में यह घटना काफी आम है। बंगाल की खाड़ी से आने वाले तेज ज्वार के कारण खासतौर पर कोलकाता और आसपास के इलाकों में हाई टाइड के समय नदी का पानी ऊपर की ओर बहता हुआ महसूस होता है। (Photo Source: Pexels) -
पेरियार नदी (केरल)
केरल की सबसे लंबी नदियों में से एक पेरियार के मुहाने पर भी यह अनोखा नज़ारा देखने को मिलता है। समुद्री ज्वार के प्रभाव से कुछ समय के लिए नदी की धारा रिवर्स फ्लो दिखाती है, हालांकि यह स्थिति स्थायी नहीं होती। (Photo Source: Pexels) -
शरावती नदी (कर्नाटक)
जोग फॉल्स के लिए प्रसिद्ध शरावती नदी के मुहाने के पास भी विशेष मौसमी परिस्थितियों में पानी कुछ दूरी तक पीछे की ओर बहने लगता है। यह प्रभाव मुख्य रूप से समुद्री ज्वार और नदी के कम प्रवाह के कारण होता है। (Photo Source: Pexels) -
यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि विज्ञान है
नदियों का उलटी दिशा में बहना पूरी तरह से प्राकृतिक और वैज्ञानिक प्रक्रिया है। इसे Tidal Influence कहा जाता है। यह घटना यह भी दिखाती है कि प्रकृति कितनी कॉम्प्लेक्स और बैलेंस सिस्टम पर काम करती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन देशों ने भी कमल को बनाया है राष्ट्रीय फूल, जानिए क्यों मिला इसे वैश्विक सम्मान)