-

लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन अब भी जारी है। मेहनत मजदूरी करके पेट पालने वाले ये गरीब प्रवासी पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर निकले हैं। भूख-प्यास और थकान से जब इनका शरीर थक कर चूर हो जाता है तो ये वहीं सड़क पर ही सो जाते हैं। सो कर उठते हैं फिर अपने गांव-घर की ओर बढ़ चलते हैं। (All Photos: PTI)
-
मीडिया से सोशल मीडिया तक में इन प्रवासी मजदूरों के पलायन की तमाम दर्दनाक तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।
-
गरीब मजदूरों को इस हाल में देख लोग लिख रहे हैं कि जिसने सबके घर बनाए उसका ही अपना कोई घर नहीं हैं।
-
ये मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ पैदल ही ऐसे रास्तों पर निकल पड़े हैं जिनपे कई मजदूरों के मरने की खबरें भी आ रही हैं।
-
पैदल चल रहे इन प्रवासी मदूरों में कोई सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहा है तो कोई भूख और थकान से दम तोड़ दे रहा है।
-
मजदूरों के पलायन की ऐसी तकलीफदेह तस्वीरें देख सोशल मीडिया में भी लोग सरकार और सत्ता को कोस रहे हैं।
-
सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए तमाम जरूरी इंतजाम के दावे किए हैं लेकिन शायद इनमें सरकार पर ऐतबार नहीं रहा।
-
तमाम सरकारी वादों के बाद भी ये लोग बेहद बुरे हालातों का सामना कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह ये अपने गांव पहुंच सके। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/coronavirus-lockdown-4-0-heart-wrentching-stories-of-these-poor-women-migrants-will-melt-your-heart/1410303/">एक बच्चा गोद में, दूसरे की अंगुली हाथ में तो किसी के आंखों में पति की मौत का दर्द- सड़क पर भटकती महिलाओं के हर आंसू की है अलग कहानी</a>