-
बॉलीवुड में जहां तमाम सेलेब्स ऐसे हैं जो फिल्मी प्रोजेक्ट से कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लाइमलाइट में रहते हैं। अगर आप भी बी-टाउन के सेलेब्स को फॉलो करते हैं देखते हैं कि वे अपने वर्कआउट, एक्शन सीन्स और ट्रेवल डायरीज को शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया के सितारे भी इंस्टा और फेसबुक के जरिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस इंडस्ट्री में ऐसे भी स्टार्स हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को दूर- दूर तक सोशल करना पसंद नहीं करते। ऐसा करके ये सेलेब्स ट्रोल्स के निशाने से भी बचते हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे हैं जिनका किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर अपना आधिकारिक कोई अकाउंट नहीं हैं। ऐसे में फिर भी फैंस उन्हें रिक्वेस्ट भेज रहे हैं तो आप किसी फर्जी अकाउंट में एड होकर बेवकूफ बन रहे हैं। यहां हम आपको हिंदी सिनेमा के उन नामचीन चेहरों के बारे में बता रहे हैं जो न ही इंस्टाग्राम पर और न फेसबुक और ट्विटर पर हैं, इनके नाम से फर्जी अकाउंट चल रहे हैं। (All Pics- Social Media)
-
ऋषि कपूर भले ही अपने पोस्ट के जरिए चर्चा में रहते हों लेकिन उनका बेटा रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है। कपूर खानदान के रणबीर अकेले ऐसे चिराग हैं जिसे सोशल मीडिया पर रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। ऐसे में अगर किसी रणबीर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं तो वह अकाउंट फर्जी है।
-
रानी मुखर्जी न शादी से पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और न बाद में कभी उन्होंने कोई अकाउंट बनाया। रानी के पति आदित्य चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं। वह अपनी लाइफ को इन सबसे दूर रखते हैं।
-
करीना कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने दोस्तों संग पार्टी और फैशन शोज की तस्वीरें भी शेयर करती हैं लेकिन उनके पति सेफ अली खान न ही फेसबुक पर हैं और न ही इंस्टाग्राम, स्नेपचैट और ट्विटर पर एक्टिव हैं। कभी-कभार वह करीना के अकाउंट पर भी नजर आते हैं लेकिन उनका अपना कोई अकाउंट नहीं है।
-
अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन भले ही अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डेली कुछ न कुछ शेयर करते हों लेकिन ऐश्वर्या राय का कोई अपना अकाउंट नहीं है। ऐश्वर्या के फैंस की उनके नाम का फेक अकाउंट चलाते हैं।
-
इमरान खान बहुत कम मीडिया की सुर्खियों में शुमार होते हैं। इमरान अपनी फिल्म का प्रमोशन भी नहीं करते। उन्हें न ही सोशल मीडिया और न ही भीड़भाड़ पसंद है।
