-
दुनिया में जब भी सबसे ताकतवर करेंसी की बात होती है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में सबसे पहले अमेरिकी डॉलर (US Dollar) का नाम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसी मुद्राएं हैं, जिनकी एक यूनिट की कीमत अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है? (Photo Source: Pexels)
-
हालांकि, करेंसी की वैल्यू हमेशा देश की इकोनॉमी की ताकत को पूरी तरह नहीं दर्शाती। कई बार इसके पीछे मौद्रिक नीति, सीमित सप्लाई, तेल निर्यात और वैश्विक मांग जैसे फैक्टर जिम्मेदार होते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
ये हैं अमेरिकी डॉलर से ज्यादा मजबूत 8 करेंसी
1. कुवैती दिनार (Kuwaiti Dinar – KWD)
भारत में 1 कुवैती दिनार की कीमत ₹293 है। कुवैती दिनार दुनिया की सबसे महंगी करेंसी मानी जाती है। कुवैत की मजबूत वजह है उसका विशाल तेल भंडार, सीमित करेंसी सप्लाई और स्थिर मौद्रिक नीति। (Photo Source: Pexels) -
बहरीन दिनार (Bahraini Dinar – BHD)
भारत में 1 बहरीन दिनार की कीमत ₹235 है। बहरीन दिनार अमेरिकी डॉलर से पेग्ड है और देश की अर्थव्यवस्था तेल व फाइनेंशियल सेक्टर पर आधारित है। (Photo Source: Pexels) -
ओमानी रियाल (Omani Rial – OMR)
भारत में 1 ओमानी रियाल की कीमत ₹239 है। ओमान सरकार ने जानबूझकर अपनी करेंसी की वैल्यू ऊंची रखी है। तेल निर्यात और सख्त मौद्रिक नियंत्रण इसकी बड़ी वजह हैं। (Photo Source: Pexels) -
जॉर्डनियन दिनार (Jordanian Dinar – JOD)
भारत में 1 जॉर्डनियन दिनार की कीमत ₹127 है। जॉर्डन की अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन करेंसी को स्थिर रखने के लिए सरकार ने इसे अमेरिकी डॉलर से पेग किया हुआ है। (Photo Source: Pexels) -
ब्रिटिश पाउंड (British Pound – GBP)
भारत में 1 ब्रिटिश पाउंड की कीमत ₹121 है। ब्रिटेन की ऐतिहासिक आर्थिक ताकत, लंदन का ग्लोबल फाइनेंशियल हब होना और निवेशकों का भरोसा पाउंड को मजबूत बनाए रखते हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्विस फ्रैंक (Swiss Franc – CHF)
भारत में 1 स्विस फ्रैंक की कीमत ₹113 है। स्विट्जरलैंड को दुनिया का सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन माना जाता है। आर्थिक स्थिरता और मजबूत बैंकिंग सिस्टम फ्रैंक की बड़ी ताकत हैं। (Photo Source: Unsplash) -
केमैन आइलैंड्स डॉलर (Cayman Islands Dollar – KYD)
भारत में 1 केमैन आइलैंड्स डॉलर की कीमत ₹108 है। केमैन आइलैंड्स टैक्स हेवन के रूप में मशहूर है। इसकी करेंसी अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा मजबूत मानी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
यूरो यूरोपीय संघ (EU) की मुद्रा ( European Union (EU) currency Euro – EUR)
भारत में यूरो (Euro) की कीमत ₹105 है। यूरोयूरोपीय संघ के 27 में से 21 सदस्य की ऑफिशियल मुद्रा है, जिन्हें सामूहिक रूप से यूरोजोन कहा जाता है। इसमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, साइप्रस, फिनलैंड, फ़्रान्स, जर्मनी, यूनान, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया,बुल्गारिया और स्पेन शामिल हैं। अमेरिकी डॉलर के बाद यूरो दुनिया में दूसरी सबसे सुरक्षित रखने वाली और प्रचलन में रहने वाली मुद्रा है। (Photo Source: Pexels) -
वहीं, इस समय भारत में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) की कीमत ₹90 से ज्यादा है। (Photo Source: Pexels)
-
क्या मजबूत करेंसी का मतलब मजबूत देश?
जरूरी नहीं। कई बार कम वैल्यू वाली करेंसी (जैसे जापानी येन या भारतीय रुपया) वाली अर्थव्यवस्थाएं भी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होती हैं। करेंसी की कीमत मौद्रिक नीति, करेंसी की सप्लाई, विदेशी निवेश, निर्यात (खासतौर पर तेल), और ग्लोबल डिमांड से तय होती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: आज भी अनसुलझा है रहस्य: कोई नहीं जानता कैसे बनीं ये 7 प्राचीन इमारतें)