-

कल्पना कीजिए एक ऐसी जगह की, जहां अगर आप किसी का खोया हुआ बटुआ लौटा दें तो आपको इनाम मिलता है, जहां साल के अंत में कंपनी आपको एक पूरे महीने की एक्स्ट्रा सैलरी देती है, और जहां कानून न सिर्फ आपकी बल्कि प्रकृति तक की रक्षा करता है। ये कोई कल्पना नहीं, बल्कि दुनिया के कुछ देशों की सच्चाई है। इन देशों के कानून इतने ह्यूमेन, ट्रांसपेरेंट और लाइफ बैलेंस्ड को प्राथमिकता देने वाले हैं कि लोग इन्हें ‘धरती का स्वर्ग’ कहते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही देशों के बारे में, जिनके नियम-कानून सुनकर आप भी वहां शिफ्ट होने का मन बना सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
नॉर्वे
नॉर्वे में टैक्स ट्रांसपेरेंसी कानून के तहत कोई भी नागरिक यह जान सकता है कि उसका बॉस, पड़ोसी या कोई राजनेता कितना कमाता है। इस कानून का मकसद भ्रष्टाचार कम करना और समाज में बराबरी बनाए रखना है। (Photo Source: Pexels) -
जापान
जापान में अगर कोई आपका खोया हुआ बटुआ या सामान लौटाता है, तो कानून के अनुसार आपको उसे इनाम देना होता है। यह नियम समाज में ईमानदारी और आपसी भरोसे को बढ़ावा देता है। यही कारण है कि जापान दुनिया के सबसे ईमानदार देशों में गिना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स में कर्मचारी कानूनी रूप से वर्क फ्रॉम होम की मांग कर सकते हैं। अगर कंपनी मना करती है तो उसे लिखित में ठोस कारण बताना जरूरी होता है। यह कानून वर्क-लाइफ बैलेंस को मजबूती देता है। (Photo Source: Pexels) -
स्वीडन
स्वीडन में माता-पिता को कुल 480 दिन की पेड पैरेंटल लीव मिलती है, जिसे मां और पिता आपस में बांट सकते हैं। इससे बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आसान हो जाता है। (Photo Source: Pexels) -
जर्मनी
जर्मनी में अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो यात्रियों को कानूनी रूप से मुआवजा दिया जाता है। समय की कीमत यहां कानून भी समझता है। यह कानून यात्रियों के समय और अधिकारों का सम्मान करता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: खुद बल्ब बदलना और न मुस्कुराना भी अपराध, इन देशों के अजीबो गरीब कानून जानकर चकरा जाएगा सिर) -
ब्राजील
ब्राजील में कर्मचारियों को हर साल क्रिसमस के मौके पर एक एक्सट्रा महीने की पूरी सैलरी दी जाती है, जिसे ’13th Salary’ और क्रिसमस बोनस भी कहा जाता है। यह अतिरिक्त आय त्योहारों और पारिवारिक जरूरतों में बड़ी राहत देती है। (Photo Source: Pexels) -
पुर्तगाल
पुर्तगाल में वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर सख्त कानून हैं। यहां कंपनियों को काम के समय के बाद कर्मचारियों को कॉल या मैसेज करने की इजाजत नहीं है। यह नियम मानसिक स्वास्थ्य और निजी जीवन की रक्षा करता है। (Photo Source: Pexels) -
इक्वाडोर
इक्वाडोर दुनिया का ऐसा अनोखा देश है जहां नदियों, जंगलों और पूरे इकोसिस्टम को कानूनी अधिकार मिले हुए हैं। कोई भी नागरिक प्रकृति की ओर से अदालत में केस कर सकता है। (Photo Source: Pexels) -
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स में अगर आप साइकिल से ऑफिस जाते हैं, तो सरकार हर किलोमीटर के हिसाब से टैक्स फ्री पैसा देती है। यह सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है। (Photo Source: Pexels) -
ये कानून सिर्फ नियम नहीं, बल्कि एक बेहतर लाइफस्टाइल का वादा करते हैं। जहां इंसान, परिवार, समय और प्रकृति सभी को बराबर अहमियत दी जाती है। अगर मौका मिले, तो क्या आप भी इन देशों में बसने के बारे में सोचेंगे? (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: कहीं च्यूइंग गम पर बैन, तो कहीं पुनर्जन्म के लिए लेनी पड़ती है परमिशन, दुनिया में आज भी लागू हैं ये 7 अजीबोगरीब कानून)