-
बॉलीवुड में जहां तमाम ऐसे सेलेब्स हैं जो अवॉर्ड शो में अपना जलवा बिखेरते हैं और खूब सुर्खियां बटोरते हैं। जो हमेशा हर अवॉर्ड शो में अपनी प्रजेंस देते हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, रेखा, माधुरी, दीपिका, रणवीर सिंह, रनबीर कपूर, सोनम कपूर, शाहरुख खान, आलिया वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर बॉलीवड में एक ऐसा तबका भी है जिन्हें अवॉर्ड शो या तो नोटंकी लगता है ये अपना टाइम बेस्ट या फिर अपने टैलेंट की कद्र न होने जैसा। इस लिस्ट में सभी सुपरस्टार हैं।
-
हाल ही रजत शर्मा की आपकी अदालत शो में कंगना रनौत ने अवॉर्श शो को महज नौटंकी बताया। उन्हें सिर्फ नेशनल अवॉर्ड शो में जाना पसंद करती हैं जिसे दूरदर्शन कवर करता है। कंगना को अवॉर्ड शो में जाना इसलिए पसंद नहीं है क्योंकि इसके बाद सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स ट्रॉल हो जाते हैं और तरह-तरह के रिएक्शन आने लगते हैं, जिसे कंगना अपना समय बर्बाद करने जैसा मानती हैं।
-
वहीं इसी शो के दौरान अक्षय कुमार ने भी अवॉर्ड के बारे में कहा था कि इस फंक्शन में आपकी आधी फीस ऑर्गेनाइजर हड़प जाते हैं और उसके बदले अवॉर्ड देते हैं। अक्षय कुमार को एक फोन भी आया था, जिसमें उनकी आधी फीस के बदले अवॉर्ड देने की बात कही गई थी। गौरतलब है कि अक्षय को 25 साल के करिअर में सिर्फ एक नेशनल अवॉर्ड मिला है। हालांकि उनकी फिल्में अवॉर्ड मिले या न मिले लेकिन लोगों को पसंद आती हैं।
दृश्यम, शिवाय, बादशादों जैसी सुपरहिट फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन भी अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते। वे अपने करिअर में 2 नेशनल अवॉर्स पा चुके हैं। लेकिन टीवी के अवॉर्ड शो में नहीं जाते। वे कहते हैं कि ऐसे अवॉर्ड शो में जाने का क्या फायदा जहां पर जो स्टार्स पहुंचते हैं और परफॉर्म करते हैं उन्हें पहले ही अवार्ड दिए जाने का वादा कर दिया जाता है। -
बादशाहो की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे इमरान हाशमी
गजनी, दंगल, थ्री इडियट्स और धूम जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अवॉर्ड शो में नहीं जाते। उन्होंने जो जीता वही सिकंदर, रंगीला, हम हैं राही प्यार को इग्नोर करने के बाद से कसम खाई थी कि वे कभी ऐसे शो में नहीं जाएंगे। लिहाजा आज भी इन फंक्शन में कभी नहीं दिखते। अभिनेता सनी देओल को भी अवॉर्ड शो में जाना पसंद नहीं। वे कहते हैं कि वहां आपके टैलेंट की कद्र नहीं होती है।
