-

हाल ही में कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी। तलाक के साथ मलाइका और अरबाज की 18 साल पुरानी शादी टूट गई। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बॉलीवुड हस्तियों के बीच तलाक हुआ है, लेकिन कई हस्तियां तो ऐसी हैं जिनका वैवाहिक जीवन पांच साल भी नहीं चल पाया। आइए जानते हैं इन जोड़ियों में किस-किस का नाम शामिल है।
-
अनुराग कश्यप- फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भी दो शादियां कर चुके हैं। उन्होंने 2003 में आरती बजाज के साथ पहली शादी की थी और 2009 में उससे अलग हो गए थे, उसके बाद 2011 में उन्होंने कल्कि कोचलिन से शादी थी और वो शादी भी 2015 में टूट गई।
-
मनीषा कोइराला- मनीषा कोइराला ने साल 2010 में सम्राट दलाल से शादी की थी, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और 2012 में उन्होंने तलाक ले लिया।
-
करण सिंह ग्रोवर- करण सिंह ग्रोवर भी अपनी शादियों को लेकर चर्जाओं में रहते हैं। हाल ही में ग्रोवर अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे, लेकिन इससे पहले उनका जेनिफिर विंजेट और श्रद्धा निगम के साथ तलाक हो चुका है। वो श्रद्धा के साथ एक साल और जेनिफर के साथ 4 साल साथ में रहे थे।
-
राहुल महाजन- बीजेपी नेता स्व. प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन भी अपने वैवाहिक जीवन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। महाजन एक बार नहीं, बल्कि दो बार तलाक ले चुके हैं। पहले उन्होंने श्वेता सिंह को तलाक दिया था, जिनके साथ उनका शादी 2 साल तक टिकी थी। उसके बाद उन्होंने 2010 में डिंपी गांगुली के साथ शादी की और 2015 में उससे भी तलाक हो गया।
-
संजय दत्त- संजय दत्त असल जिंदगी में कई कारणों से विवादों में रहे हैं और उसमें उनका वैवाहिक जीवन भी शामिल है। संजय दत्त तीन शादियां कर चुके हैं और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की 1996 में मौत हो गए थे, जिसके बाद संजू अकेले हो गए थे और उन्होंने मॉडल रहिआ पिल्लई से शादी की और 7 साल बाद 2005 में उनका पिल्लई से तलाक हो गया।