-

बॉलीवुड जगत में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो एक अच्छे कलाकार होने के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ कई जगह पैसे निवेश कर रखे हैं, जिससे उन्होंने अच्छी आमदनी होती रहती है। आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में, जो अपने बिजनेस के माध्यम से भी करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।
-
शाहरूख खान- शाहरूख खान एक दिग्गज अभिनेता के साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। फिल्मों में करोड़ों रुपये फीस लेने वाले शाहरूख खान का रेड चिलिज नाम का एक प्रोडक्शन हाऊस है और वो आईपीएल की टीम केकेआर के सह-मालिक भी हैं। इसके अलावा किडजेनिया के 26 फीसदी शेयर ले रखे हैं और कई अन्य व्यापार में पैसे निवेश किए हैं।
-
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी फिल्म, शो के अलावा कई अन्य व्यापार भी करती हैं। उन्होंने एक फिटनेस डीवीडी भी लॉन्च की थी और वो आईओएसआईएस स्पा में पार्टनर भी हैं। साथ ही उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा के साथ आईपीएल टीम खरीदी और कई अन्य जगहों पर भी पैसे निवेश किए।
सुनील शेट्टी- बॉलीवुड जगत में सुनील शेट्टी को बिजनेस के लिए भी जाना जाता है। सुनील शेट्टी देश में कई जिम चलाते हैं और पोपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाऊस के मालिक हैं। इसी के साथ वो मिसचीफ के मालिक हैं और उन्होंने रियल स्टेट जगत में भी पैसा निवेश कर रखा है। शेट्टी के देश में कई रेस्टोरेंट भी हैं, जहां से उन्हें अच्छी आमदनी होती है। -
सुष्मिता सेन- मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन फिल्मों के साथ साथ बिजनेस भी करती हैं। सुष्मिता सेन का दुबई में एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर है और उन्होंने होटल, स्पा चैन में भी पैसे निवेश किए हैं। साथ ही उन्होंने एक प्रोडक्शन कंपनी भी खोली है।
-
लारा दत्ता- पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता एक प्रोडक्शन कंपनी भीगीबसंती चलाती हैं। साथ ही उन्होंने छाबरा 555 के साथ साड़ी कलेक्शन लॉन्च किया है।