-
बॉलीवुड स्टार्स जितनी लाइमलाइट अपनी फिल्मों और लाइफस्टाइल को लेकर लूटते हैं उतना ही उनका नाम विवादों में भी उछाला जाता है। कभी कोई स्टार अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहता है तो कभी कोई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। जैसा कि एक कहावत भी है कि 'जो है नाम वाला वही तो बदनाम है'। ये लाइन तमाम जानी-मानी हस्तियों पर पूरी तरह से फिट बैठती है। बता दें कि बी-टाउन के नामचीन सितारों का नाम भी तमाम तरह के विवादों में आता है। सलमान और संजय दत्त तो अपने विवादों को लेकर लंबे समय तक खबरों की हेडलाइन बनते रहे। लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड की कंट्रोवर्सियल लिस्ट में 'दबंग' और 'खलनायक' के अलावा भी तमाम स्टार हैं जिन्हें जेल हुई है। आइए डालते हैं उन स्टार्स पर एक नजर जो देख चुके हैं हवालात का मुंह। (All Pics- Social media)
-
सोनाली बेंद्रः कैंसर सर्वाइवर सोनाली बेंद्रे भी एक बार अरेस्ट हो चुकी हैं। उन्हें एक मैगजीन के कवर पर छपी अपनी तस्वीर को लेकर हवालात का मुंह देखना पड़ा था। सोनाली की तस्वीर को लेकर उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज हुआ था। मुबंई पुलिस ने इस मामले को लेकर न सिर्फ सोनाली बल्कि उनके फोटोग्राफर अमित संत कुमार और ड्रेस डिजाइनर अशाली चार्ल्स रेबेलो को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में जमानत की रकम चुकाकर सोनाली बरी हो गई थीं।
-
अक्षय कुमारः बहुत कम लोग यह जानते हैं कि खिलाड़ी भी अरेस्ट हो चुके हैं। साल 2009 में लैक्मे फैशन वीक के दौरान एक्टर अक्षय कुमार रैंप वॉक करते हुए वह पत्नी के पास गए और उनसे अपने पैंट का बटन खुलवा लिया। इसके बाद अक्षय विवादों में घिर गए और उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ। मामले में अक्षय अरेस्ट हुए लेकिन बाद में उन्हें तुरंत बेल भी मिल गई।
-
जॉन अब्राहमः बॉलीवुड के मैस्कुलर एक्टर जॉन अब्राहम को भी 15 दिन जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि उन्हें बी तुरंत जमानत मिल गई थी। मामला 2006 का है जब जॉन की बाइक से दो लोगों को टक्कर लगी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज हुआ था। हालांकि जॉन ने चोटिल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती भी कराया था।
-
सलमान खानः हम साथ-साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार में सलमान खान राजस्थान की जोधपुर जेल में गए थे। जबकि इस मामले में सैफ अली खान, तब्बू और नीलम जैसे सितारे बरी हो गए। मामला काला हिरण मामला 1 अक्टूबर 1998 का है। जब राजस्थान के जैसलमेर में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी। 12 अक्टूबर 1998 को पहली बार सलमान की गिरफ्तारी हुई। 5 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें 17 अक्टूबर को जमानत मिली। इसके बाद सेशंस कोर्ट द्वारा इस सजा की पुष्टि करने पर फिर सलमान को 26 से 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहना पड़ा था। हिरण शिकार का तीसरा केस कंकाणी गांव में 1-2 अक्टूबर 1998 की रात दो काले हिरणों के शिकार का है। इसके बाद भी सलमान खान को कुछ दिन जेल में रहना पड़ा था।
सैफ अली खानः काले हिरण मामले में भले ही सैफ अली खान बरी हो गए हों लेकिन एक मामले में वह भी अरेस्ट हुए थे। बता दें कि एक बार सैफ अली, करीना और मलाइका मुंबई के ताज में डिनर करने गए थे। इस दौरान उनकी लड़ाई एक शख्स से हुई थी, तब नवाब ने गुस्से में उस व्यक्ति की मुक्का मारकर नाक तोड़ दी थी। जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा और उनकी गिरफ्तारी हुई थी। -
संजय दत्तः संजय दत्त को साल 1993 में हुए मुंबई हमले के दौरान अवैध हथियारों रखने का दोषी पाया था, जिसके बाद उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। वह लंबे समय तक जेल में रहे।
-
शाइनी अहूजाः नौकरानी द्वारा अभिनेता शाइनी अहूजा पर रेप का केस दर्ज कराने के बाद से उनका पूरा करिअर ही तबाह हो गया। मामले में शाइनी अहूजा को 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि वह सिर्फ तीन से चार माह तक ही जेल में रहे और बाद में उन्हें बेल मिल गई।
फरदीन खानः फरदीन खान ड्रग्स के मामले में 5 दिन जेल में काट चुके हैं। फरदीन खान को ड्रग्स के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया था। गोविंदाः 2007 में गोविंदा ने फिल्म 'मनी है तो हनी है' के प्रमोशन के दौरान एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके चलते उनपर मुकदमा दर्ज हुआ था। राजपाल यादवःराजपाल यादव भी 10 दिन जेल रह चुके हैं। उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 करोड़ रुपए का लोन न चुका पाने के मामले में जेल भेज दिया था।