बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया और सराहा भी। इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड को हिट फिल्में भी दीं लेकिन फिर अचानक वे फिल्मों से दूर हो गईं। जानिए फिल्मों से दूर कहां बिजी हो गंई ये सुपरहिट अभिनेत्रियां। फिजा, प्यार इश्क और मोहब्बत, दिल का रिश्ता, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने 2009 में टिम्मी नारंग से शादी की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। ईशा अब अपनी फैमिली में बिजी हैं। वे कुछ मराठी फिल्मों में जरूर नजर आईं। 1996 में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी करने के बाद अभिनेत्री संगीता बिजलानी भी फिल्मों से दूर हो गईं। हालांकि वे कुछ साल के बाद अलग भी हो गईं। संगीता ने 1988 में फिल्म 'कातिल' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'हथियार' (1989), 'त्रिदेव' (1989), 'जुर्म' (1990), 'इज्जत' (1991) और 'युगांधर' (1993) जैसी कई फिल्मों में काम किया। संगीता का नाम सलमान खान के साथ भी जोड़ा जाता है। हालांकि वे फिलहाल सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं। 2001 में अक्षय कुमार से शादी करके अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी फिल्मों से दूर हो गईं। हालांकि वह शादी के बाद बच्चों की देख-रेख और इंटीरियर डिजाइनिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। -
गजनी गर्ल असिन शर्मा भी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करके फिल्मों से दूर हो गईं। उन्होंने फिल्म 'गजनी' (2008) से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'लंदन ड्रीम्स', 'रेडी', 'हाउसफुल-2', 'बोल बच्चन', 'खिलाड़ी-786', 'ऑल इज वेल' जैसी फिल्मों में काम किया है। असिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।
1983 में पेंटर बाबू से डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने मेरी जंग, डकैत, दिलवाला, घर हो तो ऐसा, घायल जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका जाकर बस गईं। इसके बाद वे फिल्मों से दूर ही हो गईं। -
नम्रता शिरोडकर भी साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू से शादी कर फिल्मों में वापस नहीं आईं। वे भी अपनी फैमिली में बिजी हैं। उन्होंने कच्चे धागे (1999), 'वास्तव' (1999), 'पुकार' (2000), 'ब्राइड एंड प्रिज्युडिस' (2004), अस्तित्व (2000), तेरा मेरा साथ रहे (2001) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
-
शाहरुख के साथ स्वदेश में नजर आईं अभिनेत्री गायत्री जोशी भी फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने 2005 में एक्टर विवेक ओबेरॉय से शादी रचा ली थी।