-
बॉलीवुड फिल्मों के जरिए आप तमाम स्टार्स को सिल्वर स्क्रीन पर देख चुके हैं। इनमें अक्षय कुमार, विक्की कौशल, जॉन अब्राहम जैसे तमाम स्टार्स हैं जिन्हें आपने सिल्वर स्क्रीन पर एक फौजी की भूमिका में देखा है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में तमाम ऐसे स्टार्स हैं जिनका आर्मी बैकग्राउंड में पालन-पोषण हुआ है। यहां हम आपको उस एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं जिनके अंदर एक्टिंग, डांसिग के अलावा भी तमाम तरह की खूबियां हैं। ये एक्ट्रेस जहां एक ओर अपनी अंदाओं और अभिनय के जरिए लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं तो वहीं इन्होंने मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं में खिताब जीतकर देश का नाम भी ऊंचा किया है। देश प्रेम की भावना इन्हें अपने पिता से मिली है। जानिए कौन-कौन हैं आर्मी और नेवी ऑफीसर पिता के लाड़ली बेटियां। (All pics- Express)
-
बॉलीवुड की चार्मिंग एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं। उनके पिता अजय कुमार शर्मा आर्मी में कर्नल हैं। अनुष्का के एटीट्यूड से भी जाहिर होता है कि वह अनुसाशनशील माहौल में रही हैं।
-
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा के पिता आर्मी में मेजर थे। प्रीति जिंटा का कहना है कि उनके अंदर फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिका करने की क्षमता अपने मेजर पिता के कारण मिली है। आर्मी बैकग्राउंड में प्रीति ने सभी चीजों को ठीक से मैनेज करना सीखा है। प्रीति एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बिजनेस वूमन भी हैं।
-
फिल्मों से ज्यादा अपनी फिटनेस को लेकर मशहूर सुष्मिता सेन का पालन पोषण भी केंट एरिया में हुआ है। सुष्मिता के पिता आर्मी में विंग कमांडर थे। सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
-
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता फिलहाल फिल्मों में सक्रिय नहीं है। लारा के पिता आर्मी से रिटायर विंग कमांडर हैं। एक्टिंग के अलावा लारा अपने अंदर तमाम तरह की स्किल्स रखती हैं।
-
नेहा धूपिया भी फौजी बैंकग्राउंस से आती हैं। उनके पिता का नाम प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में कमांडर थे। नेहा की स्कूली पढ़ाई पहले नेवल पब्लिक स्कूल से हुई और इसके बाद उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल से भी शिक्षा प्राप्त की।
-
मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं ऐश्वर्या राय के पिता भी आर्मी में थे।
-
मिस इंडिया रह चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं। उनके पिता आर्मी में डॉक्टर थे।