
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आप अपने घर का बल्ब खुद नहीं बदल सकते है इसके लिए आपको किसी लाइसेंस रखने वाले इलेक्ट्रिशियन को बुलाना होगा। इलेक्ट्रिशियन के बजाए खुद बल्ब बदलने पर आपको 10 डॉलर तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। (Source: Dreamstime) अमेरिका- ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश की, तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा। (Source: Dreamstime) जॉर्जिया के क्विटमैन में अगर कोई किसी मुर्गे/मुर्गी का मालिक है तो उसे ध्यान रखना होगा कि उसका मुर्गा/मुर्गी खुद सड़क पार न करे। (Source: Dreamstime) दक्षिण कैरोलीना में रविवार के दिन कोर्ट के बाहर महिलाओं को मारना गैरकानूनी नहीं है।(Source: Dreamstime) सिंगापुर- यहां पर च्विंगम चबना गैरकानूनी है। च्विंगम के बजाए ब्रेथ मिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन च्विंगम नहीं चबा सकते। (Source: Dreamstime) सैमोओ (Samoa) में पत्नी के जन्मदिन की तारीख भूलना जुर्म है और इसके लिए जेल भी हो सकती है। (Source: Dreamstime) इटली- यहां के वेनिस शहर के मार्क स्क्वैर पर चिड़ियों को दाना डालना आपको काफी मंहगा पड़ सकता है। दाना डालने की मनाही है और इस रूल को नहीं मानने पर आपको $700 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। (Source: Dreamstime)